पहाड़ में मजबूत करेंगे बैकिंग सेवा: प्रभात
अल्मोड़ा। भारतीय स्टेट बैंक के उत्तराखंड के महाप्रबंधक प्रभात कुमार ने कहा कि पहाड़ में बैकिंग सेवा मजबूत करने के लिए तेजी से प्रयास किये जायेंगे। नियम के तहत एटीएम भी खोले जायेंगे। यहां माल रोड में एसबीआई के भवन के उद्घाटन मौके पर पहुंचे प्रभात ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जो प्रवासी पहाड़ में आये हैं। उनको स्वरोजगार के लिए आसानी से ऋण मिल सके। इसके लिए उनके बैंक की ओर से योजनएं शुरू की गई हैं। इस मौके पर हल्द्वानी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रावत, अल्मोड़ा शाखा के मुय प्रबंधक सुमित कुमार, शाखा उपप्रबधंक अमजद खान, कोसी शाखा के प्रबंधक मोहन चन्द्र कांडपाल, लाला बाजार शाखा के प्रबंधक राहुल पंत आदि मौजूद रहे।