बागेश्वर वाहन दुर्घटना में एक कि मौके पर मौत 3 घायल 1 हायर सेंटर रेफर
बागेश्वर । तहसीलदार कांडा से प्राप्त सूचना के अनुसार घोड़ागाड़ – अठपैसिया के बीच मैक्स नंबर uk o2 – 1030 चालक अजय कुमार सुबह सिमकूना कांडा से भिनगडी जिला पिथौरागढ़
1- प्रेम प्रकाश पुत्र बहादुर राम निवासी टानासिमकूना उम्र 40 वर्ष
2- रोशन कुमार पुत्र जीवनलाल उम्र 17 साल
3- सुरेंद्र कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी भिनगडी पिथौरागढ़
4- गोपुली देवी पत्नी श्यामलाल को लेने के लिए भिनगडी जिला पिथौरागढ़ गया था देर शाम दिनांक 27.12.2020 को वापस आने में अठपैसिया – घोडागाड के बीच वाहन अनियंत्रित होकर रोड से बाहर निकल गया जिसमें उक्त प्रेम प्रकाश, रोशन कुमार, सुरेंद्र कुमार को रात्रि में सीएचसी कांडा में उपचार के लिए लाने ले पश्चात जिला अस्पताल बागेश्वर रिफर किया गया तथा गोपुली देबी की मौके पर ही मृत्यु होना बताया जा रहा हैl
ड्राइवर अजय कुमार का ठीक स्थिति में होना बताया गया है। सी एम एस जिला अस्पताल द्वारा 02 घायलो की स्थिति सामान्य होना बताया गया है। 01 घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।