December 23, 2024

उत्तराखंड क्रांतिदल देगा हर घर मे एक सरकारी नौकरी, गरुड़ बैठक में विचार विमर्श

बागेश्वर गरुड़  । आज  उत्तराखंड क्रांति दल की कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय कुमाऊं फार्मेसी गरुड़ में आयोजित की गई जिसमें पार्टी का विस्तार व पार्टी के अग्रिम कार्यक्रमों पर विचार किया गया बैठक में स्थानीय मुद्दों(1) बेरोजगारी(2) जंगली जानवरों से नुकसान(3) सड़कों की जर्जर स्थिति(4) उत्तराखंड से पलायन(5) उत्तराखंड के प्रत्येक घर में एक सरकारी नौकरी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया व आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक प्रतिनिधि श्री बच्ची लाल के निवेदन पर विचार किया गया इसके अलावा कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा कांग्रेस छोड़कर उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष बागेश्वर प्रभारी श्री ब्रह्मानंद डालाकोटी जिला अध्यक्ष श्री हीरा बल्लभ भट्ट ब्लॉक अध्यक्ष श्री कमल पंत ब्लॉक महामंत्री श्री बलवंत सिंह कटोरिया श्री विनोद पांडे कोषाध्यक्ष श्री विपिन चंद्र विष्ट श्री मोहन सिंह बिष्ट श्री खीम सिंह राणा श्री पूरन सिंह रावत श्री खड़क सिंह दोसाद महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गोविंदी जीना श्री ओम प्रकाश तिवारी(अधिवक्ता) श्री भूपाल आर्या श्री विनोद कुमार श्री भगवत सिंह बिष्ट श्री तारा प्रसाद श्री नरेन्द्र बोरा श्री हिमांशु किरमोलिया श्री उमेश पाण्डे श्री संजय कृष्ण श्री प्रेम गिरी गोस्वामी श्री राजू नयाल आदि बैठक में उपस्थित थे, बैठक का संचालन श्री खड़क सिह दोसा द ने किया ।