December 23, 2024

बागेश्वर में कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

बागेश्वर। जिले में कोरोना जानलेवा होता जा रहा है। सोमवार को एक और संक्रमित कोरोना की भेंट चढ़ गया। इसके बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 16 हो गया है। मरने वालों में अधिकांश बुजुर्ग शामिल हैं। मुय चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि कांडा तहसील क्षेत्र के एक कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय बुजुर्ग को जिला अस्पताल से 20 दिसंबर को रेफर किया गया था। इनका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। वहीं जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़कर 1375 पहुंच गया है। सोमवार को कोरोना के पांच नए मामले आए। वहीं कोविड अस्पताल से दो मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। अब तक जिले में 1317 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वर्तमान में 43 संक्रमितों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीएमओ ने बताया कि जिले से लगातार कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। अब तक कुल 41715 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। जिनमें 158 नए हैं। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने को कहा।