उपजिलाधिकारी गरुड़ ने गागरीगोल के एक स्कूल पर की आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही
बागेश्वर । उपजिलाधिकारी गरूड जयवर्द्धन शर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी गरूड द्वारा संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्या मंदिर गागरीगोल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय मे कक्षा 06 से ऊपर की कक्षाओं के अतिरिक्त नर्सरी से लेकर कक्षा 03 तक के बच्चों का भी अध्यापन का कार्य कराया जा रहा था। जिसमे पाया गया कि विद्यालय द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था इसके अतिरिक्त कतिपय बच्चे मॉस्क भी नहीं पहने हुए थे। वर्तमान में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक /प्रार्इमरी स्तर तक के विद्यालयों को खोलने की कोई अनुमति/गार्इडलार्इन जारी नही की गयी है। उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा शासकीय आदेशों का उल्लंघन कर बिना अनुमति के विद्यालय का संचालन कर छोटे बच्चों को अध्यापन का कार्य करवाया जाना दंडनीय है। निरीक्षण के दौरान नर्सरी से कक्षा 03 तक अध्ययनरत बच्चें जिसमें नर्सरी में 21, यू0के0जी0 में 25, एल0के0जी0 में 27, कक्षा 01 में 32, कक्षा 02 में 31 तथा कक्षा 03 में 32 बच्चें अध्ययनरत पायें गयें। इस दौरान उपजिलाधिकारी गरूड ने प्रबंधक विनोद काण्डपाल निवासी पुरूडा गागरीगोल एवं प्रधानाचार्य राजेन्द्र भण्डारी निवासी ग्राम बूंगा, पोस्ट, कोट्यूडा के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओ के तहत नियमानुसार विधिक कार्रवार्इ कियें जाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी गरूड को मौके पर ही निर्देशित किया गया।