पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने क्या थाना कौसानी/बैजनाथ का वार्षिक निरीक्षण
बागेश्वर गरुड़ ।। आज पुलिस अधीक्षक बागेश्वर थाना कौसानी व थाना बैजनाथ का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम थाना कार्यालयों , बैरिकों, भोजनालयों, हवालात आदि का मुआयना करते हुए मालखानों, में मौजूद अस्लाह/कारतूस व आपदा प्रबंधन के उपकरणों का गहनता से निरीक्षण किया गया। वहीं थाने के समस्त अभिलेखों जैसे- रोकड़ बही, अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि का अवलोकन करने के पश्चात * पुलिस अधीक्षक ने थाने (कौसानी व बैजनाथ) में मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों का सम्मेलन लेकर उनके समस्याओं का निराकरण करते हुए *पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस कल्याण के अंतर्गत कर्मचारियों के बैरिकों, पुरुष व महिला शौचालयों एवं थाना भोजनालयों को अपग्रेशन करने के साथ-साथ बाहर से आने वाले आगंतुकों की समस्याओं को शालीनता पूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।