बागेश्वर पुलिस ने 1 किलो 834 ग्राम लागत ( 1,70,000 एक लाख सत्तर हजार )चरस के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में युवाओं में बढते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली बागेश्वर द्वारा दिनांक 12.02.2021 को क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/कानून व्यवस्था /अवैध मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान आरे बाईपास बागेश्वर के पास संदिग्ध व्यक्ति 1. हुकुम राम पुत्र जोगा राम निवासी रीठाबगड थाना कपकोट जनपद बागेष्वर के कब्जे से 1.574 किलोग्राम चरस 2. कृष्ण कुमार पुत्र श्री हरीश राम निवासी रीठाबगड थाना कपकोट के कब्जे से 260 ग्राम चरस बरामद कर थाना कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0 संख्या 10/2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम हुकुम राम उपरोक्त व मु0अं0सं0 – 11/2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम कृष्ण कुमार पंजीकृत किया गया।