December 23, 2024

पूर्व फौजियों से साढ़े आठ लाख रुपये ठगे

बागेश्वर। कपकोट थाना पुलिस क्षेत्र के तहत गोल्डन फिश कैंटीन खुलवाने के नाम पर पूर्व फौजियों से एक व्यक्ति ने साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। भूतपूर्व सैनिक संगठन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरतारी को टीम गठित की गई है। शीघ्र आरोपित को गिरतार कर लिया जाएगा। भराड़ी, कपकोट, ऐथाण क्षेत्र के करीब 30 सैनिकों के साथ धोखाधड़ी हुई है। कपकोट थाना क्षेत्र में उतरौड़ा गांव निवासी गोपाल दत्त जोशी पुत्र स्व. खीमानंद जोशी ने कुछ दिन पहले पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 2013 में कपकोट में सेना की गोल्डन फिश कैंटीन खुलवाने को लेकर उनका संपर्क कुंदन सिंह पुत्र स्व. नवरत सिंह निवासी 504, गढ़ीकैंट, देहरादून से हुआ। उन्होंने कपकोट में कैंटीन खुलवाने की बात की और दस लाख रुपये मांगे। उन्होंने बताया कि सैनिकों को कैंटीन के लिए जिला मुयालय की दौड़ लगानी पड़ रही थी। जिसको लेकर भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने अन्य पूर्व सैनिकों से भी संपर्क किया। आरोपी को दस लाख रुपये दिए, लेकिन अभी तक कैंटीन नहीं खुल सकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को फोन पर लगातार संपर्क किया गया। उसने बीच में डेढ़ लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन साढ़े आठ लाख रुपये देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूर्व फौजियों के साथ धोखाधड़ी की है। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि कुंदन सिंह कंडवाल पर आइपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरतारी को टीम गठित की जा रही है। उसे जल्द गिरतार कर लिया जाएगा।