December 23, 2024

सीएम ने की बागेश्वर में किये गए मुख्यमंत्री घोषणा की समीक्षा

 

बागेश्वर ।  मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जिलों की मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की। इस दौरान विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, बागेश्वर चन्दन राम दास समीक्षा बैठक में उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय। स्थानीय स्तर पर समस्या के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विधायकगणों से समन्वय स्थापित किये जाए। हर माह मुख्यमंत्री सीएम घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। कायोर्ं में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारियों को 15 दिनों में घोषणाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। सीएम घोषणा पोर्टल पर भी सभी घोषणाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये।
जनपद पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री की 152 घोषणाओं में से 98 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शेष पर कार्य प्रगति पर है। जनपद बागेश्वर में 58 घोषणाओं में से 36 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष पर कार्य चल रहा है। चम्पावत जनपद में 88 घोषणाओं में से 53 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, अवशेष पर कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने के साथ ही कायोर्ं की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाय। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर पेयजल, आवागमन एवं अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय। शौचालयों के निर्माण के साथ ही उनके मेंटिनेंस की व्यवस्था भी की जाए। जल के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं वाले कायोर्ं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मा0 मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद बागेश्वर के लिये मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2017 से जनवरी 2021 तक कुल 58 घोषणायें की गयी है जिसमें 36 घोषणायें पूर्ण कर ली गयी है तथा 2 जनपद स्तर पर तथा 20 घोषणायें शासन स्तर पर लम्बित है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि बागेश्वर जनपद में सीएम घोषणाओं के तहत मुख्यत: पिण्डारी ग्लेशियर ट्रेकिंग रूट के दवाली में 60 मी. स्पान झूला पुल एवं सोराग से सुन्दर ढ़ुंगा तक नये ट्रेकिंग रूट की घोषणा पूर्ण हो चुकी है। बिलौना, कालापैरकापडी, म्यून्डा लिफ्ट सिंचार्इ योजना, विभिन्न सड़क मागोर्ं का नव निर्माण एवं डामरीकरण एवं पेयजल योजनाओं से संबंधित घोषणाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। बागनाथ मंदिर में धर्मशाला एवं बैजनाथ मंदिर गरूड़ में संग्रहालय निर्माण की घोषणा पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं में कार्य किया जा रहा है एवं किया जाना है उनमें नगरपालिका के अन्तर्गत सीवर लार्इन का निर्माण कार्य किया जायेगा जिसमें पेयजल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार योजना के विस्तृत सर्वेक्षण की कार्यवाही गतिमान है तथा विस्तृत प्राक्कलन विरचित कर र्इ0ए0पी0 के अन्तर्गत प्रस्तावित किया जायेगा, तथा राजीव गॉधी नवोदय विद्यालय भवन निमार्ण का कार्य लोक निर्माण विभाग बागेश्वर द्वारा प्रपोजल तैयार किया जाना था जिसमें उनके द्वारा प्रपोजल में डिले होने के कारण अब इसका कार्य आरडब्लूडी एवं सिंचार्इ विभाग द्वारा कराया जायेगा, जिसमें उनके द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है। कपकोट विधान सभा में उरेडा से यूपीसीएल को हस्तांरित ग्रामों में विद्युत लार्इनों व संयत्रों को पुर्नगठन का कार्य किया जा रहा है जिसमें जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया कि उक्त घोषणा के अनुपालन में उरेड़ा से यूपीसीएल को हस्तांतरित 11 परियोजनाओं से पोषित क्षेत्र में एचटी एवं एलटी विद्युत लार्इनों का सुदृढीकरण का कार्य किया जा रहा है। एचटी लार्इन के सुदृढ़ीकरण का कार्य दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्र्तगत किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 9 परियोजनाओं में कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 02 परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर है। उक्त के अतिरिक्त संबंधित परियोजनाओं में एलटी लार्इनों के सुदृढीकरण के कार्य हेतु निविदा निस्तारित की जा चुकी है तथा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। मैट्रीयल उपलब्ध होने पर माह मार्च तक समस्त कार्य पूर्ण किये जाने की संभावना है। कौसानी ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना के निर्माण के लिए पेयजल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार योजना का विस्तृत प्राक्कलन अनुमानित लागत 2675.95 लाख विरचित कर लिया गया है जिसे जल जीवन मिशन में प्रस्तावित किया गया है तथा काण्डा पंपिंग पेयजल योजना पेयजल विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार योजना के अनुमानित लागत 6513.86 लाख प्राक्कलन तैयार किया गया था जिसे पुन: प्राक्कलन जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रेषित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ निरंतर समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी बी0एस0 शाही, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, अधि0अभि0 पेयजल निगम सी0पी0एस0 गंगवार, लोनिवि संजय पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ अनिल चौधरी, विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, सिंचार्इ ए0के0 जोन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, अधि0 अधि0 नगरपालिका राजदेव जायसी सहित संबंधि अधिकारी उपस्थित रहे।