November 22, 2024

प्राचार्य को ज्ञापन सौंप गिनाईं कॉलेज की समस्याए

बागेश्वर। अखिल भारती विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज की समस्याएं गिनाईं हैं। उन्होंने परीक्षा देने के बाद अनुपस्थित दिखाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। स्नातकोत्तर की कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पोर्टल खोलने की मांग की। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र सोमवार को कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने कॉलेज में छात्रों को होने वाली परेशानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने के बाद भी कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया है। इससे उनका भविष्य संकट में आ गया है। बीए, बीएससी तथा बीकॉम में प्रवेशित छात्र-छात्रओं के विषय परिवर्तन के लिए रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन प्रार्थना पत्र आमंत्रित करने की मांग की। इसके अलावा स्नातकोत्तर स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में दूर-दराज से छात्र पढऩे आते हैं। उनके लिए हॉस्टल खोलने की भी मांग की। जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की। मांग करने वालों में आशीष कुमार, राहुल टाकुली, कृष्णा फर्स्वाण, आकाश कुमार, शिवम पांडे, उवल साह, प्राची, कविता आदि मौजूद रहे।