बागेश्वर पुलिस ने 120 बोतल अवैध शराब के साथ किया एक आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर । श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा समाज में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त क्रम में अवैध शराब/मादक पदार्थों की रोकथाम/तस्करी करने वालों की धरपकड़ हेतु *निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर के निर्देशन में उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह रौतेला द्वारा मय टीम के* कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अथक प्रयासों के उपरान्त आज दिनांक 17-03-2021 को बमराड़ी के पास सड़क किनारे खड़े संदिग्ध व्यक्ति *हिमांशु कुमार* से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 10 पेटी (120 बोतल) अवैध शराब बरामद की गई। *जिसमें 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरमूडा XXX Rum, 05 पेटी बीयर किंगफिसर थी,* जिसे ओरापी द्वारा तस्करी हेतु झाड़ियों में छुपाकर रखा था तथा आरोपी शराब के सम्बन्ध में कोई भी लाइसेंस/कागजात नहीं दिखा पाया।
*एस0ओ0जी0 टीम द्वारा* मौके से आरोेपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 13/21, धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसे थाना पुलिस टीम द्वारा आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुुुलिस से प्राप्त विवरण अनुसार आरोपी हिमांशु कुमार पुत्र श्री गोविन्द राम निवासी- ग्राम- बनखोला, थाना/जिला- बागेश्वर उम्र- 21 वर्ष हैं।