जिलाधिकारी ने कत्थक नृत्य के लिए बालिकाओं को किया पुरस्कृत
बागेश्वर । बच्चों का चौहमुखी विकास हो जिसमें शिक्षा के साथ-साथ खेल, नृत्य तथा संगीत का भी उचित समावेश हो, यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा नवीन पहल करते हुए जनपद की नेहा डांस एवं सांस्कृति अकादमी बागेश्वर की कल्पना कालाकोटी, नेहा गढिया तथा प्रार्थना बिष्ट को कथक नृत्य कला हेतु 11 हजार रूपये की धनराशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने इस बात पर बल दिया कि वर्तमान प्रतिस्पर्द्धा के दौर में शिक्षा के साथ-साथ नृत्य एवं संगीत जैसी विधायें जो हमारी पारंपरिक धरोहरें भी है इन्हें भी आगे बढाने की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढी भी इस सांस्कृतिक पहलुओं से रू-बरू हो सकें। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहा डांस एवं सांस्कृतिक अकादमी की इन तीनों बालिकाओ द्वारा कथक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी थी। इनके द्वारा दी गयी उच्च कोटी की प्रस्तुति पर जिलाधिकारी समेत सभी मंचासीन गणमान्य द्वारा इन बालिकाओ की प्रशंसा की गयी थी।जिलाधिकारी ने जनपद की नेहा डांस एवं सांस्कृति अकादमी बागेश्वर की संचालिका नेहा बघरी एवं बच्चों से संवाद कर उनकी नृत्य से संबंधित तैयारियों आदि के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी भी ली। उन्होने इस बात पर प्रशंसा भी व्यक्त की कि बागेश्वर जैसे पर्वतीय जनपद में नृत्य संगीत जैसी विधाओं में बच्चों द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लेना यहा के समाज के आदर्श दृष्टिकोण को भी व्यक्त करता है। उन्होने आशा भी व्यक्त की कि जनपद के अन्य बच्चे भी नृत्य संगीत जैसी पारंपरिक विधाओ की ओर आकर्षित होकर इसमे न केवल अपना योगदान देगें बल्कि विश्व स्तर पर जनपद बागेश्वर का नाम रोशन करेगें।