स्यालसौड़ में हुआ जनपद स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी का आयोजन
रुद्रप्रयाग। पशुपालन विभाग के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी में करीब तीन सौ पशुपालकों ने अपने पशुओं के साथ प्रतिभाग किया। गाय स्वदेशी वर्ग में मीना देवी की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रवीन कुमार व सचिता देवी की गाय क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। स्यालसौड़ (चंद्रापुरी) में आयोजित पशु मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि पशुपालकों में इस प्रकार के मेला प्रदर्शनी से जागरूकता आती है व पशुपालकों का उत्साहवर्धन होता है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने विभाग की सराहना करते हुए भविष्य में खचर व भेड़-बकरी प्रदर्शनी आयोजित करने का सुझाव दिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी व बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने पशुपालन को स्वरोजगार व आर्थिकी के लिए बेहतर व्यवसाय बताया। मुय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश सिंह नितवाल ने पशुपालकों को पशु बीमा, नस्ल सुधार व टीकाकरण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि पशु मेला प्रदर्शनी में गाय संकर वर्ग में भटवाड़ी की गीता सजवाण की गाय प्रथम, चंद्रापुरी की सुलोचना देवी की गाय द्वितीय एवं भटवाड़ी के शिव सिंह की गाय तृतीय स्थान पर रही। कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बछिया वर्ग में बनियाड़ी के परमेश थपलियाल की बछिया ने पहला, सिलकोट के मित्रानंद भट्ट की बछिया दूसरा व चंद्रापुरी की रीना देवी की बछिया ने तीसरा स्थान पाया। बताया कि विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पशु स्वामियों को क्रमश: 2000, 1500 व 1000 रुपये चेक प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागी पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। डॉ. राजीव गोयल ने मंच का संचालन किया। इस मौके पर अपर निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. अंकित मलिक, डॉ. दीपमणि, डॉ. सुशोभित, डॉ. रवि, डॉ. देवेंद्र सिंह राणा, ओम प्रकाश टटा सहित कई पशुपालक व अन्य लोग मौजूद थे।