बागेश्वर में जल्द लागू होगी स्वामित्व योजना, ये अधिकारी/कर्मचारी होंगे शामिल, ड्रोन से होगी वीडियोग्राफी, डीएम ने दिए निर्देश
बागेश्वर । जनपद में स्वामित्व योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए इसमें श्रेणी 6(2) आबादी वाले क्षेत्र में रह रहे लोगों को स्वामित्व प्रमाण पत्र दिये जाने हेतु इसके लिए उन्हें चिन्हित करने के लिए जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में सभी उप जिलाधिकारियों एवं राजस्व व पंचायतीराज विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थिति अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि स्वामित्व योजना भारत सरकार की एक महत्वकांशी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य श्रेणी 6(2) में रह रहे लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है, ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों एवं राजस्व कर्मचारियों, ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी श्रेणी 6(2) की आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा सर्वेक्षण के समय भू स्वामी के उपस्थिति में सर्वे किया जाय ताकि बाद में किसी प्रकार की कोर्इ समस्या न हो। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा श्रेणी 6(2) की आबादी वाले क्षेत्रों में चूने से मार्किंग की जानी है, जिसके लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारियों उनका सहायोग करेंगे। जिसके लिए उन्होंने बड़ी सजकता एवं सावधानी से चूना मार्किंग एवं गूगल मैप के अनुसार किया जाय। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी श्रेणी 6(2) के आबादी वाले क्षेत्रों का चिन्हित करने के लिए सर्वेक्षण प्लान तैयार करें, तथा प्लान के अनुसार ही सर्वेक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर भारतीय सर्वेक्षण विभाग उत्तराखण्ड एवं प0 उत्तर प्रदेश भू-स्थानीक आगणन केन्द्र देहरादून के अधिकारी सर्वेक्षक रमेश कुमार बारमाटे ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया है कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक दिलाने के लिए इस महत्वकांशी योजना का लाभ उन्हें उपलब्ध कराना है, जिसके लिए उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसके सर्वेक्षण के लिए चूना मार्किंग की जानी है। जिसमें उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार करते समय संबंधित तहसील एवं गॉव का नाम भी अवश्य अंकन किया जाय तथा सर्वेक्षण के समय संबंधित प्लाट पर चूने से एल मार्क करना है। उन्होंने कहा कि यदि एक प्लाट पर 02 व्यक्ति रह रहे है तो उसमें टी मार्क का अंकन करना होगा, चार लोगों का प्लाट हेतु उसमें चार टी मार्क करना होगा ताकि सर्वेक्षण के समय ड्रोन कैमरे से सजकता से उसकी मैपिंग की जा सके। इसके लिए उन्होंने इस कार्य में पूर्ण सहयोग करते हुए जल्द से जल्द सर्वे कराने की अपेक्षा की है, ताकि उनके द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से संबंधित क्षेत्रों की मैपिंग जल्द से जल्द की जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, कपकोट पूजा शर्मा, गरूड़ तितिक्षा जोशी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, र्इ डिस्ट्रीक मैनेजर रोहित बहुगुणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या सहित संबंधित राजस्व कर्मी एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।