डीडीहाट में प्रधानों ने की मनरेगा कर्मियों के समर्थन में ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी
पिथौरागढ़। डीडीहाट में मनरेगा कर्मियों के समर्थन में उतरे प्रधानों ने ब्लॉक में जड़े ताले मनरेगा कर्मियों के समर्थन में प्रधान भी सामने आ गए हैं। डीडीहाट में प्रधानों ने मनरेगा कर्मियों के समर्थन में ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी की। उन्होंने कहा लंबे समय से मनरेगा कर्मी हड़ताल पर हैं, जिससे विकास कार्य ठप पड़े हैं। सरकार को जल्द उनकी मांगों पर ठोस निर्णय लेना चाहिए। लेकिन वह ऐसा न कर कर्मियों के साथ ही श्रमिकों के हितों की अनदेखी कर रही है। मंगलवार को ब्लॉक के ग्राम प्रधान ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और तालाबंदी की। प्रधानों ने कहा मनरेगा कर्मी पिछले 15मार्च से हड़ताल पर हैं, जिस कारण मनरेगा कार्यों पर विराम लग गया है, इसका सीधा असर श्रमिकों के रोजगार पर पड़ रहा है। कहा एक तरफ सरकार पलायन रोकने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मनरेगा काम ठप होने से लोगों को रोजगार के लिए अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ रही है। श्रमिकों को रोजगार तक नहीं मिल रहा, जिससे उनकी आर्थिक स्थित डगमगाने लगी है। कहा मनरेगा कर्मियों की मांगे जायज हैं। लेकिन सरकार उनके हितों की अनदेखी कर इस पर निर्णय लेने से बच रही है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र कर्मियों की मांग मानकर हड़ताल खत्म नहीं की गई तो वे भी उनके साथ आंदोलन को बाध्य होंगे।
ये रहे शामिल-महेश कन्याल, होशियार सिंह, प्रवीन कुमार, भूपेंद्र प्रसाद, महेश राम, कुंदन भट्ट, लीला देवी, रोहिणी देवी, करन राम, बबीता देवी, कलावती।