December 23, 2024

आग बुझाने गए युवक की खाई में गिरकर दर्दनाक मौत

पिथौरागढ़। जिले के डीडीहाट तहसील में जंगल की आग बुझाने गए एक युवक पैर फिसलने के कारण खाई में गिर गया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। वन विभाग की टीम घटना स्थल को रवाना हो चुकी है। शनिवार को डीडीहाट तहसील क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम पंचायत भडग़ांव के अठवाली के वन पंचायत के जंगल में आग लग गई। जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए अठवाली के 4-5 युवा अपने घर से रवाना हुए। इस बीच बेकाबू हो चुकी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे 19 वर्षीय पंकज सिंह देऊपा पुत्र नंदन सिंह देऊपा का संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वन सरपंच पूरन सिंह देऊपा ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी पूरन देऊपा टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हुए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां गंगा देवी बेसुध है। मृतक युवक पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। उसके दो भाई व दो बहनें हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से धधकने लगे जंगल: बीते रोज हुई बारिश के चलते जिले भर के जंगलों में आग की घटनाओं में कुछ हद तक कमी आई थी। इस बीच मौसम की बेरु खी से जिले भर में आग की घटनाओं में एक बार फिर से इजाफा हो चुका है। इससे वातावरण में धुंध बनी हुई है। घाटी वाले क्षेत्रों में गहरी धुंध देखने को मिल रही है।