पानी की आपूॢत सुचारू बनाए रखने के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं: पेयजल मंत्री -प्रति व्यक्ति 55 लीटर पेयजल की उपलब्धता कराएगी सरकार
बागेश्वर। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पानी की आपूॢत सुचारू बनाए रखने के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। वहीं, पानी की कमी को देखते हुए जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है। प्रति व्यक्ति 55 लीटर पेयजल की उपलब्धता सरकार कराएगी। रविवार को पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल पहले गरुड़ पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। मौके पर मंत्री ने पेयजल संबंधी जन समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। टीआरसी बैजनाथ में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता से रूबरू हुए। कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता ने उन्हें ज्ञापन सौंपे। उन्होंने पेयजल से संबंधित जन समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, इंद्र सिंह बिष्ट, हरीश रावत,घनश्याम जोशी, जिपंस गोपाल सिंह किरमोलिया, सुनीता आर्या, जेसी आर्या, डीके जोशी, लक्ष्मी दत्त पांडे, चंदू थायत, गोदावरी आर्या, जीवंती कांडपाल, गिरीश रावल, दयाल सिंह काला, पूरन सिंह रावत मौजूद थे। इसके बाद पेयजल मंत्री मुयालय स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनको नगर की समस्याएं बताई। उन्होंने अधिकारियों से जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने तुरंत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पानी की किल्लत है, वहां प्राथमिकता से आपूॢत करें। टैंकर, घोड़े, खचर आदि का प्रयोग भी करें। किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आने वाले दिनों में संकट और गहरा सकता है। इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, कुंदन परिहार, प्रमुख गोविद दानू, पुष्पा देवी, मनोज ओली, रवि करायत, प्रकाश साह, नीमा धपोला, कैलाश जोशी, नैन सिंह खेतवाल आदि मौजूद थे।