December 23, 2024

बैजनाथ पुलिस व LIU गरुड़ ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत एक बच्चे का GIC गरुड़ में कराया दाखिला,

 

बागेश्वर गरुड़  ।  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्व* दिनांक 01.03.2021 से 30.04.2021 तक चलाये जा रहे अभियान *भिक्षा नहीं शिक्षा दे* के अन्तर्गत आम जनमानस को जागरूक करने उदेश्य से *जनपद में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव  के निर्देशन में ऑपरेशन मुक्ति टीम के सदस्य *हेड कानि0 प्रो0 चन्द्र प्रकाश बवाडी़ थाना बैजनाथ प्रभारी अभिसूचना इकाई गरूण श्री भगवान जोशी द्वारा* *राजेन्द्र कुमार पुत्र रमेश राम निवासी जिजोली गरूड उम्र 10 वर्ष, जिसके द्वारा पारिवारिक आर्थिक परेशानी के कारण कक्षा 05 वीं के बाद स्कूल जाना छोड दिया था,* उपरोक्त टीम द्वारा उसके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे समझाया गया *एवं उक्त बालक को राजकीय इंटर कॉलेज गरूड में कक्षा 06 की कॉपी -किताब अन्य लेखन सामाग्री उपलब्ध कराकर दाखिला कराया गया वही उक्त बालक को पढाई से सम्बन्धित वर्ष भर जो भी आवश्यक जरूरत होगी उसे उपलब्ध करायी जायेगी, स्कूल में प्रवेश पाकर राजेन्द्र (बालक) उपरोक्त एवं उसके परिजन काफी प्रसन्न हुवें तथा उनके उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलायी गयी इस मुहिम की सराहना की गयी।