April 18, 2024

पानी डोनेट करने की अपील करने वाली एसटीएच में भर्ती युवती की मौत 

हल्द्वानी। कोरोना काल में डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों की संया बढऩे से व्यवस्थाएं बिगडऩे लगी है। गुरुवार शाम को वायरल हुई एक वीडियो में एक कोरोना संक्रमित द्वारा अस्पताल में पानी न होने की बात कहे जाने से एक बार फिर व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए। वीडियो में युवती ने लोगों से जल्द से जल्द पानी डोनेट करने की अपील की। इधर गुरुवार को युवती ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। यह वीडियो देवलचौड़ निवासी 29 वर्षीय एक युवती का है। जिसे 17 अप्रैल को कोरोना पॉजीटिव आने के बाद एसटीएच में भर्ती कराया गया था। उसने अपने मोबाइल के जरिये एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें वह कहती दिखाई दे रही थी कि ‘मैं सुशीला तिवारी से कोविड सर्वाइवर बोल रही हूं, यहां पर कल रात से पीने का पानी खत्म है। प्लीज पैक्ड पीने का पानी डोनेट करें जल्द से जल्द, सब परेशान हैं। वीडियो बनाते समय युवती के मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ था और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। ऐसे में यहां ये सवाल उठता है कि, आखिर युवती को पानी के लिए वीडियो बनाकर गुहार लगाने की जरूरत क्यों पड़ी? जबकि अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कही जा रही है।