भारी बारिश से घनसाली में मची तबाही
नई टिहरी। जनपद के जाखणीधार ब्लॉक के ढुङ्गमन्दार पट्टी के ग्राम पिपोला व घनसाली बाजार सहित नैलचामी में बीती देर शाम हुई अतिवृष्टि से कृषि भूमि व नहरों को नुकसान होने की सूचना है। घनसाली बाजार में देर शाम अतिवृष्टि के कारण बाजार में पानी भरने से दुकानों व घरों भी पानी भरने से काफी नुकसान हुआ है। घनसाली में नगर पंचायत का कूड़ा वाहन भी मलबे की चपेट में आया है। पिपोला गांव की प्रधान शोभा डोभाल ने बताया कि देर शाम को यकायक हुई अतिवृष्टि के कारण पिपोला गांव में गांव में भारी मात्रा में मलबा व पानी आसे ने रास्तों सहित खेलों व नहरों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि जान माल व कोई पशु हानि नहीं हुई है। अनगढ़ नामे तोक, डांग नामे तोक, कैलानामे तोक में अतिवृष्टि से कृषि भूमि को नुकसान हुआ है। कुछ स्थानों पर ग्रामीणों के घरों के आंगन(चौक), गौशाला, शौचालय, स्कूल भवन व मनरेगा से निर्मित पुलिया आदि सब बहने की सूचना है। जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी है। प्रशासन मौके पर पहुंचकर कल नुकसान के आंकलन की समीक्षा करने की बात की है। अतिवृष्टि से क्षेत्र में बिजली चले जाने से ग्रामीणों ने रात में नुकसान के आंकलन का पूरी तरह से पता नहीं चल पा रहा है।
बीती देर शाम की अतिवृष्टि से घनसाली और नैचचामी क्षेत्र में भी कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचने की सूचना है। यकायक देरशाम को हुई तेज बारिश के कारण घनसाली बाजार में मलबा आ जाने से घरों व दुकानों में मलबा भर जाने के चलते नुकसान बताया जा रहा है। जान व पशु हानि से इंकार किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट का कहना है कि अतिवृष्टि से खेती, रास्तों, गौशालों व रास्तों के नुकसान हुआ है। सुबह से राजस्व विभाग की टीम नुकसान के आंकलन में जुटी है। जिसकी रिपोर्ट डीएम को जल्दी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।