November 22, 2024

ऋषिकेश में 17 मई तक बनेगा पांच सौ बेड का कोविड अस्पताल

ऋ षिकेश। मुयमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में टीकाकरण की रतार तेज कर दी गई है। प्रतिदिन 55 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। मरीजों की बढ़ती संया को देखते हुए अस्पतालों में कोविड बेड की संया में लगातार इजाफा किया जा रहा है। कहा कि फ्रंट लाइन वर्करों में मीडिया कर्मियों को भी सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने पर सरकार जल्द निर्णय लेगी।
शुक्रवार को मुयमंत्री तीरथ सिंह रावत आईडीपीएल ऋषिकेश में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने डीआरडीओ के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति जानी। बताया कि 17 मई तक हॉस्पिटल तैयार कर लिया जाएगा। जिसमें 120 आईसीयू बेड के अलावा ऑक्सीजन प्लांट भी होगा। योजना के अंतर्गत हल्द्वानी और ऋषिकेश में 500-500 बेड के अस्पताल का निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं, जिलाधिकारी डा.आशीष श्रीवास्तव, एसडीएम वरुण चौधरी, तहसीलदार अमृता शर्मा, नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल, हॉस्पिटल डिजाइनर ले कर्नल रमन त्यागी, सूबेदार मेजर सुभाष, निगम के जेई उपेन्द्र गोयल, पार्षद विजय बडोनी, गुरविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
सीएम ने एस की व्यवस्थाएं भी देखी: मुयमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एस में भी कोविड व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने निदेशक प्रोफेसर रविकांत से कोविड मरीजों को आ रही परेशानियां भी जानी। आईडीपीएल में डीआरडीओ द्वारा बनाए गये कोविड अस्पताल का संचालन भी एस के पास होगा। जिसके लिये एस ने डॉक्टरों की टीम भी बनानी शुरू कर दी है। निदेशक ने बताया कि आईडीपीएल में अस्पताल बनते ही मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जायेगी। इस अवसर पर एस के डीन डा.मनोज कुमार, डा. मधुर उनियाल, डा.विनय कुमार बस्तिया,डा प्रसान पांडा आदि मौजूद थे।

You may have missed