सीएचसी बैजनाथ व कौसानी में भी तत्काल बनाये जाए कोविड केयर सेंटर: डीएम
बागेश्वर । कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं उसके बेहतर उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक उपकरणों के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, बागेश्वर में संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयेाजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढते जा रहें है, जिसके लिए यह आवश्यक है कि कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु उपयोग में लायी जाने वाली आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की निरंतर उपलब्धता बनी रहे इसके लिए उन्होंने नोडल अधिकारी लॉजिस्टिक/मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि वर्तमान स्थिति के मद्देनजर सभी आवश्यक दवाओं का तीन माह तक का स्टॉक उपलब्ध करा दें, इसके लिए उन्होंने निर्देश दियें कि जिन दवाओं एवं उपकरणों के लिए डिमांड की जानी ह,ै उसके लिए तत्काल डिमांड भेजना सुनिश्ति करें, ताकि सभी आवश्यक दवाओं जल्द से जल्द उपलब्ध हो सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि जनपद में आने वाले व्यक्तियों का स्टेजिंग एरिया में रैपिंड एंटीजन टेस्ट करायें जाय, तथा पर्याप्त आवश्यकतानुसार डिमांड प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दियें कि जिन लोगों की सैपलिंग की जा रही हैं, वह संक्रमित पाया जा रहा है तथा जिस किसी में संक्रमण के लक्षण हैं तो ऐसे सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मेडिकल किट उपलब्ध करा दे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थायें की जा रही हैं जिसके लिए हरिद्वार से 50 ऑक्सीजन कंसीटे्रटर उपलब्ध करायें गयें हैं तथा नैनीताल के बी टार्इप के 25 ऑक्सीजन सिंलिडर उपलब्ध करायें गयें है। उन्होंने बताया कि जनपद को 100 ऑक्सीजन कंसीटे्रटर कल तक उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी ऑक्सीजन को 100 अतिरिक्त जंबो सिंलिडर की डिमांड हेतु पत्रावली तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दियें, जिससे कि जनपद में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कपकोट एवं गरूड को निर्देश दियें कि सीएचसी बैजनाथ़ एवं कपकोट को कोविड केयर सेंटर बनाया जाना हैं, जिसमें 30-30 बेडों के लिए की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं आदि के संबंध मे निरीक्षण करने के निर्देश दियें। उन्होने उपजिलाधिकारी गरूड को निर्देश दियें कि कौसानी में किसी होटल को अधिग्रहण करते हुए स्टेजिंग एरिया कौसानी में संक्रमित पाये जाने वाले व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर में रखे जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराने के निर्देश दियें। बैठक में जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दियें कि जनपद में बढते कोरोना संक्रमण मामलों के दृष्टिगत डिग्री कॉलेज खेल मैदान में 200 बेडों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जाना हैं, इसके लिए की जाने वाले आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में त्वरित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दियें, ताकि जल्द से जल्द कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा सकें। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी होम आइसोलेशन को निर्देश दियें कि होम आइसोलेशन में रह रहें व्यक्तियों को तत्काल किट उपलब्ध करायें जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोर्इ विलंब न किया जाय तथा डॉक्टरों द्वारा भी निरंतर सभी व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण एवं निगरानी की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि होम आइसोलेशन में रह रहें व्यक्तियों से दूरभाष से संपर्क किया जाय तथा उनके स्वास्थ संबंधी जानकारी प्राप्त की जाय, यदि किसी व्यक्ति का मोबार्इल नंबर किन्ही कारणों से नहीं लग पाता हैं तो इस संबंध में संबंधित क्षेत्र की बीआरटी एवं सीआरटी टीम को सूचित करते हुए संबंधित व्यक्ति की तत्काल जानकारी प्राप्त की जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, डॉ0 एसपी त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, डॉ0 एन0एस0टोलिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण वर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहे।