December 5, 2024

एम्स में हुआ लाईफाई इनेबल्ड मल्टीपैरामीटर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का शुभारंभ 

ऋषिकेश। एस ऋषिकेश में लाईफाई इनेबल्ड मल्टीपैरामीटर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन हुआ। इसकी मदद से मरीजों के वाइटल पैरामीटर्स पर 24 घंटे नजर रखी जा सकेगी। इसके जरिए मरीजों के रिश्तेदारों के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बुधवार को एस ऋषिकेश में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व रायसभा सांसद नरेश बंसल ने लाईफाई इनेबल्ड मल्टीपैरामीटर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। विस अध्यक्ष ने कहा कि लाईफाई टेक्नोलॉजी कोविड-19 महामारी में अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए मददगार साबित होगी। वहीं मेडिकल स्टाफ के लिए भी यह पद्धति सहयोग प्रदान करेगी। साथ ही मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। रायसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि लाईफाई हॉस्पिटल समाधान सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग स्टेशन की मदद से गंभीर रूप से बीमार मरीजों के वाइटल पैरामीटर्स पर 24 घंटे लगातार नजर रखी जा सकती है। वही प्रशिक्षित स्टाफ एक साथ कई मरीजों की निगरानी रख सकता है। इसके लिए उन्हें आईसीयू वार्ड में मरीजों के नजदीक रहने की जरूरत भी नहीं है और मेडिकल स्टाफ में इंफेक्शन का खतरा भी कम बना रहता है। नव वायरलेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नेशनल हेड भावेश अटल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के इस मुश्किल दौर में देश की सेवा के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उनकी टीम ने लाईफाई इनेबल्ड मल्टीपैरामीटर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का विकास किया है। यह वीडियो कॉलिंग फीचर से युक्त है, आधुनिक लाईफाई तकनीक पर आधारित यह समाधान डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ पर बोझ कम कर देगा। इसकी मदद से कोविड 19 के मरीजों और विशेष रूप से गंभीर लक्षण वाले मरीजों को समय पर उचित देखभाल मिल सकेगी। नवटेक के लाईफाई आधारित सीएमएस सिस्टम के लिए इंटरनेट कनेक्शन, वाईफाई इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती है। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि लाईफाई समाधान से मरीजों के रिश्तेदारों के लिए वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।