एक और दिग्गज खिलाड़ी का निधन, देश को 2 बार जिता चुके थे ओलंपिक में गोल्ड मैडल
कोलकाता । दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट केशव दत्त का आज निधन हो गया है। वह 95 साल के थे। 1948 में आजाद भारत के रूप में लंदन ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे केशव ने भारत चीन युद्ध के बाद इस मेडल को आर्मी फंड को दान में दे दिया था। केशव ने आजादी के बाद भारत को 1948 और 1952 ओलंपिक गोल्ड दिलाने में अहम योगदान दिया था।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा कि हॉकी की दुनिया ने असल एक सच्चा लीजेंड खो दिया। केशव दत्त के जाने पर दुख। वह 1948 और 1952 में दो बार ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी थे। भारत और बंगाल के चैंपियन।
भारत ने 1948 में आजाद भारत के रूप में ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जीता था। 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था और 12 अगस्त 1948 को आजाद भारत की टीम ने अंग्रेजों को उनकी ही सरजमीं पर वेम्बले स्टेडियम में 4-0 से करारी शिकस्त देकर ओलंपिक गोल्ड अपने नाम किया था।
बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों के दो दिग्गजों के जाने से फैंस शोक में हैं। पहले बुधवार की सबुह दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था और अब दिग्गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी केशव के निधन की खबर आ गई।
थम्स अप ने ओलंपिक गेम्स में भारत के 100 वर्षों की भागीदारी का जश्न मनाया
नयी दिल्ली । कोका-कोला कंपनी के होम-ग्रोन ब्राण्ड थम्स अप ने 23 जुलाई से टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक गेम्स के साथ अपनी वैश्विक भागीदारी की घोषणा की है। ओलंपिक गेम्स में भारत की भागीदारी का यह 100वां वर्ष होगा और थम्स अप का लक्ष्य ओलंपिक गेम्स के असली नायकों को सम्मान देना और सलाम करना है। ये वह एथलीट हैं जिन्होंने आज के अपने मुकाम पर पहुँचने के लिये बड़ी बाधाओं पर विजय प्राप्त की थी। थम्स अप, जोकि कोका-कोला बेवरेज पोर्टफोलियो का भारतीय ब्राण्ड है, ने आगे आकर ओलंपिक गेम्स जैसे एक प्रमुख वैश्विक आयोजन के साथ भागीदारी की है।
कोका-कोला कंपनी के पास विश्व के प्रमुख खेल आयोजनों, संस्थाओं और परियोजनाओं को प्रायोजित करने का लंबा इतिहास है। ओलंपिक गेम्स के साथ आठ दशकों की भागीदारी के कारण यह सबसे लंबे समय से ओलंपिक गेम्स की कॉर्पोरेट पार्टनर है। खेलों के साथ कंपनी की अन्य भागीदारियों में एफआईएफए के साथ चार दशकों और वर्ल्ड कप रग्बी के साथ लगभग 25 वर्षों की भागीदारी शामिल है। खेल आयोजनों के साथ यह लंबे समय की भागीदारियाँ अपने उपभोक्ताओं के जीवन तथा शौक का हिस्सा बनने का प्रयास करने की कंपनी की फिलोसॉफी पर जोर देती है।
इस भागीदारी की घोषणा करते हुए, कोका-कोला इंडिया एवं साउथवेस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड अर्नब रॉय ने कहा, ‘Óओलंपिक गेम्स एक वैश्विक आयोजन है, जिसे विभिन्न जेंडर्स, पीढिय़ों और संस्कृतियों के एक बिलियन से ज्यादा लोग साझा करते हैं। ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 के साथ हमारी रणनीतिक भागीदारी विश्व के प्रमुख खेल आयोजनों के साथ भागीदारी के हमारे लंबे इतिहास के अनुरूप है। यह न केवल खेल प्रेमियों को ताजगी देने और अपने उपभोक्ताओं के अनुभवों को समृद्ध बनाने की हमारी लंबे समय की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है, बल्कि असली नायकों, यानि एथलीटों द्वारा दिखाये गये उल्लेखनीय साहस का समर्थन करने और उसे सलाम करने का हमारा तरीका भी है। हम भारत और पूरी दुनिया के खिलाडिय़ों को शुभकामनायें देते हैं!ÓÓ
एथलीटों और खेल की उत्कृष्टता के शिखर की ओर उनकी कठिन यात्रा के गुणगान में थम्स अप एक रचनात्मक और खोजपरक मार्केटिंग कैम्पेन चलाएगा। इसमें वीडियो कंटेन्ट की एक सीरीज और डिजिटल तथा सोशल मीडिया के लिये मार्केटिंग स्टोरीज होंगी, जो दर्शकों को रियल टाइम में ओलंपिक गेम्स से जोड़े रखेंगी। इस कैम्पेन के हिस्से के तौर पर, स्पेशल एथलीट पैकेजिंग की शुरूआत होगी, जो उपभोक्ताओं को इतिहास का एक अंश पाने का मौका देगी। इसके कंटेन्ट में हमारे ओलंपियंस के संघर्षों की कहानियों की एक झलक होगी, जैसे बजरंग पूनिया (रेसलर), मनु भाकर (शूटर), विकास कृष्ण यादव (बॉक्सर), दीपिका कुमारी (तीरंदाज), अतानु दास (तीरंदाजी) और भारतीय शूटिंग टीम, जिन्होंने रोजाना की कठिनाइयों से उभरकर डटे रहने के विश्वास और ताकत को बनाये रखा और असली दुनिया के हीरो बन गये। इन चुनौतियों के सामने हमारे नायक निराशावादी दुनिया को एक प्रेरक वाक्य ‘Óतूफान वही जो सब प्तपलट दे ‘Ó के परिदृश्य में थम्स अप की एक खाली बोतल को उल्टा कर ‘थम्ब्स डाउनÓ दिखाएंगे। इस कैम्पेन की जोश से भरी टोन आम लोगों के रिसाइलिएंस और असली साहस के थम्स अप के दोबारा स्थापित ब्राण्ड मेसैज को उचित ढंग से पूरा करती है।
इस कैम्पेन के बारे में ऑगिल्वी इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा, ‘Óतूफान वही जो सब प्तपलट दे वाला थम्स अप का उल्टा लोगो वह आइडिया है, जो हमारे भीतर के तूफान, लचीलता और चैलेंजर के भयंकर उत्साह को सराहता है। यह कैम्पेन ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों, और साथ ही पूरे देश का असली मूड दिखाता है। हर उपभोक्ता के हाथ में थमी हर बोतल भी अब उन आलोचकों को उसका जवाब है, जो कहते हैं कि वह ऐसा नहीं कर सकता या उसे ऐसा नहीं करना चाहिये।’Ó
00
हम राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं : भुवनेश्वर
मुंबई , । श्रीलंका दौरे पर गई भारत ए क्रिकेट टीम के उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि वह और टीम के सभी युवा खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और यह समझना चाहते हैं कि वह इतने लंबे समय तक उस स्तर पर चीजों को कैसे प्रबंधित करते हैं।
भुवनेश्वर ने श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा, मैं राहुल द्रविड़ के खिलाफ खेल चुका हूं। जब मैं टीम में शामिल हुआ था तब वह आरसीबी टीम का हिस्सा थे, इसलिए मेरे पास उनके साथ ऐसी कोई यादें नहीं हैं, लेकिन जब मैं एनसीए पहुंचा तो हमने कुछ बातें कीं। मैं उनके साथ काम करना चाहता था और मैं भाग्यशाली हूं कि वह हमारे कोच हैं।
उप कप्तान ने कहा, बेशक अधिकारिक तौर पर मेरी भूमिका उप कप्तान की है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें बदलेंगी। मुझे लगता है कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरी भूमिका उन चीजों को करने की है जो अन्य खिलाडिय़ों को उनके कौशल और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करती हैं। भारतीय टीम का उप कप्तान होना एक सम्मान और जिम्मेदारी है, इसलिए मैं उन चीजों को जारी रखने की कोशिश करूंगा जो मैं कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम इस दौरे पर अच्छा करेगी।
00
फेडरर चर्टरफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
लंदन । 20 ग्रैंड सलेम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने आल इंग्लैंड क्लब में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए इटली के लोरेंजो सोनेगो को लगातार सेटों में हराकर 18वीं बार वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन चैंपियनशिप के चर्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
छठी सीड और आठ बार के विजेता 39 वर्षीय फेडरर ने सोनेगो को दो घंटे 11 मिनट में 7-5, 6-4, 6-2 से हराकर चर्टरफाइनल में प्रवेश करने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया। फेडरर इस तरह रिकॉर्ड 58वीं बार ग्रैंड स्लेम चर्टरफाइनल में पहुंचे हैं । फेडरर 39 वर्ष 337 दिनों के साथ टूर्नामेंट के चर्टरफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड केन रोजवाल के नाम था जो 1974 में 39 वर्ष और 224 दिन की उम्र में चर्टरफाइनल में पहुंचे थे।
फेडरर ने मैच के दौरान तीन ब्रेक अंकों का सामना किया और उनमें से दो बचाये। वह 18वीं बार विम्बलडन के चर्टरफाइनल में पहुंचने के साथ ही विम्बलडन की आल टाइम लिस्ट में अमेरिका के जिमी कोनर्स के 14 बार चर्टरफाइनल में पहुंचने के प्रयासों से काफी आगे निकल गए हैं।
स्विस मास्टर का चर्टरफाइनल में 14वीं सीड पोलैंड के ह्यूबर्ट हुर्काज के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने कल बारिश के कारण अधूरे छूटे मैच को पूरा करते हुए दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को तीन घंटे दो मिनट में 3-6, 7-6, 3-6, 6-3, 6-3 से हराकर पहली बार चर्टरफाइनल में जगह बनायी।
00
एटीके मोहन बागान ने स्टार डिफेंडर आशुतोष मेहता को किया साइन
कोलकाता । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके मोहन बागान ने देश के स्टार डिफेंडरों में से एक आशुतोष मेहता को साइन किया है। भारतीय फुटबॉल टीम के सबसे विश्वसनीय खिलाडिय़ों में से एक आशुतोष के शामिल होने से आगामी सीजन के लिए एंटोनियो हबास की टीम की डिफेंस ताकत बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि आशुतोष का पिछला आईएसएल सीजन बहुत अच्छा रहा था। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए भी बुलाया गया था। आशुतोष की ताकत उनके आक्रामक रूप से वापसी करते हुए सफल होना है। वह 3-5-2 गठन में विशेष रूप से प्रभावी है।
आशुतोष मेहता ने एटीके मोहन बागान के साथ करार पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, मुझे फुटबॉल दर्शन और हबास सर का अडिग रवैया पसंद है। टीम में बड़ी एकता है। टीम आखिरी मिनट तक लड़ती है। मुझे देश की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ जुडऩे में सक्षम होने पर बहुत गर्व है। मेरा कोलकाता फुटबॉल की लोकप्रियता के बारे में एक विचार है। मैं क्लब के लिए एटीके मोहन बागान के फुटबॉल प्रशंसकों के उत्साह, जुनून और प्यार के बारे में भी जानता हूं। एटीके मोहन बागान एक सितारों से भरी टीम है। अब मेरे लिए पहले 11 में जगह बनाने की चुनौती है।
एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने कहा, आशुतोष एक पूर्ण खिलाड़ी हैं। उनके पास महान शारीरिक क्षमता, अच्छा एयरप्ले और उल्लेखनीय तकनीक है। वहीं वह 3-4-5 की डिफेंसिव लाइन में अलग-अलग पोजीशन पर खेल सकते हैं। हमें उनसे अगले सीजन के लिए काफी उम्मीदें हैं।