3 खतरनाक फिनिशर्स के लिए होगी बिडिंग वॉर, आखिरी बॉल पर भी पलट देते हैं रिजल्ट!

नईदिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 नीलामी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 574 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए हैं, जिसमें से 204 खिलाडिय़ों के बिकने की उम्मीद है. इस बार के मेगा ऑक्शन में ढ़ेरों बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, इसलिए बिडिंग के पुराने रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं. एक से बढक़र एक बल्लेबाज और गेंदबाज नीलामी में उतरेंगे. इस बीच 3 ऐसे फिनिशर्स भी नीलामी में उतरे हैं, जिनके लिए टीमों के बीच बिडिंग वॉर हो सकती है.
2019 से आईपीएल में खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन का नाम इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी है. इंग्लिश क्रिकेटर ने आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी से कई बार मैच का रुख पलटा है. पंजाब किंग्स से रिलीज होकर ढ्ढक्करु 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचने वाले लिविंगस्टोन के लिए टीमें बिडिंग वॉर करती दिखेंगी. इस क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 39 मैच खेले हैं, जिसमें 162.46 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं.
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल सबसे खतरनाक फिनिशर्स में से एक हैं. मिलर किलर के लिए कोई भी टीम बड़ी से बड़ी बोली लगाने से नहीं कतराएगी. मिलर के आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 130 मैच खेले हैं, जिसमें 139 की स्ट्राइक रेट और 36.55 के एवरेज से 2924 रन बनाए हैं. मिलर अपने लंबे-लंबे छक्कों से फैंस को खूब रोमांचित करते हैं. देखने वाली बात होगी कि अगले सीजन वह किस टीम में नजर आएंगे.
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल का नाम इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ नीलामी में अपना नाम ड्राफ्ट किया है. पॉवेल उन टीमों के लिए परफैक्ट ऑप्शन होंगे, जिन्हें फिनिशर की तलाश हो.
इस खिलाड़ी ने ना केवल इंटरनेशनल बल्कि आईपीएल में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर रन बनाए हैं.विस्फोटक बल्लेबाज ने 26 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 151.47 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए थे. पिछले सीजन उन्हें लगभग 8 करोड़ की रकम मिली थी और इस बार तो मेगा ऑक्शन है. ऐसे में उन्हें और बड़ी रकम मिल सकती है.