November 21, 2024

टीम मोदी में नए मंत्रियों पर अटकलें हुई तेज – सिंधिया, सर्बानंद, राणे, पशुपति समेत कई संभावित चेहरों को आया बुलावा आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों की छुट्टïी की चर्चा

नई दिल्ली ।   मोदी 2.0 सरकार का पहला विस्तार संभवत: बृहस्पतिवार को होगा। टीम मोदी में शामिल होने वाले कुछ अहम चेहरों को बुलावा भी आ गया है। पीएम मोदी बुधवार को वरिष्ठï मंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डïा के साथ अहम बैठक के बाद विस्तार को अंतिम रूप देंगे। विस्तार और फेरबदल का शिकार कम से कम एक दर्जन मंत्री होंगे। चर्चा है कि इनमें आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों की छुट्टïी होगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के संभावित चेहरे को अध्यक्ष के कार्यालय से फोन जा रहा है। जबकि सहयोगियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह संपर्क में है। अध्यक्ष नड्डïा के कार्यालय से असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील मोदी, नारायण राणे, शांतनु ठाकुर सहित एक दर्जन नेताओं को बुलावा भेजा गया है। जबकि शाह ने लोजपा के नए अध्यक्ष पशुपति पारस को दिल्ली बुलाया है। शाह मंगलवार को देर रात जदयू के राष्टï्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और बुधवार को अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से बातचीत करेेंगे।
व्यापक बदलाव के संकेत
विस्तार के जरिए पीएम मोदी अपनी टीम में बड़ा बदलाव करेंगे। सूत्रों का कहना है कि कम से कम आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों की विदाई तय है। इसके अलावा 8 से 10 राज्य मंत्रियों की भी टीम मोदी से बाहर होना पड़ सकता है।  इनमें थावर चंद गहलोत को मंगलवार को ही कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी बिहार, महाराष्टï्र, उत्तर प्रदेश और दक्षिण के राज्य से जुड़े एक-एक मंत्रियों के प्रदर्शन से संतुष्टï नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा एक दर्जन मंत्रियों के विभाग में बदलाव भी करीब करीब तय है। विस्तार में 20-22 नए मंत्रियों को जगह मिलेगी।
पीएम की अहम बैठक आज
पीएम पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डïा, अमित शाह सहित कुछ अन्य वरिष्ठï नेताओं के साथ बुधवार को बैठक करेंगे। इसी बैठक में विस्तार की अंतिम रूपरेखा तैयार होगी। इस बैठक में शाह सहयोगी दलों से हुई बातचीत का ब्यौरा रखेंगे। जबकि पार्टी से जुड़े मामले को नड्डïा पीएम के समक्ष रखेंगे। इसी बैठक में संभावित चेहरों की सूची तैयार की जाएगी।
आरसीपी के जरिए नीतीश कर रहे संवाद
विस्तार पर जदयू की ओर से वार्ता के लिए नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को नियुक्त किया है। सिंह मंगलवार को देर रात शाह के साथ चर्चा करेंगे। जदयू सूत्रों का कहना है कि उसकी ओर से चार पद (दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री) मांगा गया है। अगर इस पर सहमति बनी तो ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, संतोष कुशवाहा और चंद्रेश्वर प्रसाद मंत्री बनेंगे। भाजपा ने जदयू के समक्ष दो पद का प्रस्ताव दिया था। हालांकि जदयू का कहना है कि बिहार में भाजपा के पास 17 तो उसके पास 16 सांसद हैं। ऐसे में जब भाजपा कोटे से पांच मंत्री बनाए गए हैं तो जदयू को कम से कम चार सीटें मिलनी चाहिए।
चिराग ने दी अदालत जाने की चेतावनी
विस्तार पर चर्चाओं के बीच लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंत्री पद के लिए अपना दावा ठोका है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि लोजपा केंद्र में राजग का अंग है। अगर लोजपा कोटे से किसी को मंत्री बनाना है तो उसका एकमात्र सांसद मैं हूं। उन्होंने पीएम से पशुपति पारस को लोजपा कोटे से मंत्री नहीं बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निर्दलीय सांसद के रूप में मंत्री बनाना है तो हमें कोई एतराज नहीं है। हालांकि अगर लोजपा कोटे से मंत्री बनाया गया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।