पहली बार दुनिया के टॉप-10 अरबपति 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल
नई दिल्ली । दुनिया के टॉप-10 अमीरों में सभी की संपत्ति इस समय 100 अरब डॉलर या इससे ऊपर है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में दसवें नंबर पर स्टीव बॉल्मर हों या टॉप पर काबिज जेफ बेजोस, इस समय ये अरबपति 100 बिलियन डॉलर क्लब में है। सबसे ज्यादा संपत्ति के मालिक अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं, जिनका कुल नेटवर्थ 206 बिलियन डॉलर है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 181 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (166 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (148 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 127 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं। अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 116 अरब डॉलर के साथ छठे, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 112 अरब डॉलर के साथ सातवें, लैरी एलिसन 101 अरब डॉलर के साथ आठवें और वॉरेन बफे 101 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ नौवें स्थान पर हैं। अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर 100 अरब डॉलर के दसवें स्थान पर हैं। इस टॉप-10 लिस्ट में 10 में से 9 अमेरिकी हैं।