थरूर के ट्वीट से अफगानिस्तान में दो ‘मलयाली तालिबानÓ की मौजूदगी का संदेह
तिरुवनंतपुरम, । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद तालिबान की ओर से जश्न मनाए जाने से संबंधित एक वीडियो मंगलवार को ट्विटर पर साझा किया जिसमें बंदूक लिये हुये दो व्यक्ति मलयालम में बात करते सुने जा सकते हैं। थरूर ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ”इससे लगता है कि कम से कम दो मलयाली तालिबान हैं। एक ने ‘संसारिककिट्टे (मलयाली शब्द) बोला और लगता है कि दूसरा व्यक्ति उसे समझता है। इस वीडियो में देखा जा सकता कि तालिबान का एक सदस्य काबुल पहुंचने के बाद खुशी से रो रहा है
