April 30, 2024

फायर सर्विस एवं कोतवाली पुलिस  ने रेस्क्यू कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को सकुशल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा 

 

बागेश्वर । आज दिनांक 18-08-2021 को फायर सर्विस बागेश्वर/कोतवाली बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि मालता रोड आर0एफ0सी0 गोदाम के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
प्राप्त सूचना के आधार पर *प्रभारी कोतवाली बागेश्वर श्रीमती खष्टी बिष्ट एवं एफ0एस0एस0ओ0 श्री महेश चन्द्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर* शीघ्र ही कोतवाली पुलिस व फायर टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने देखा कि एक आल्टो कार संख्या UK-02-A-3030 अनियंत्रित होकर लगभग 150 फिट नीचे खाई में गिरी है। जिसमें चालक सहित 04 व्यक्ति सवार थे। इस पर *फायर रेस्क्यू टीम एवं कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही* करते हुए स्थानीय जनता के सहयोग से सभी घायलों को स्ट्रेचर से खाई से बाहर लाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर में पहुंचाया गया।

वाहन में सवार व्यक्तियों  में  लक्ष्मण सिंह कनवाल पुत्र श्री गंगा सिंह, हरी सिंह पुत्र श्री जी.एस.कनवाल, सुंदर सिंह पुत्र श्री खीम सिंह, भगवान सिंह निवासी- ग्राम मालता, बागेश्वर हैं।