November 21, 2024

ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के वाबजूद बीसीसीआई नाराज, विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से होगी पूछताछ

चौथा टेस्ट : बुमराह के होने पर अश्विन की जरूरत किसे है : ट्रेमलेट
लंदन ,। इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में चौथे टेस्ट में भारत की 157 रन की जीत के कुछ ही मिनटों के भीतर, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ऑफ स्पिनर आर अश्विन को बाहर किए जाने के विवाद में फंस गए और कहा कि जसप्रीत के समय उनकी जरूरत किसे है। बुमराह भारतीय टीम में थे।
क्रिस ट्रेमलेट ने ट्वीट किया, बुमराह होने पर अश्विन की जरूरत किसे है। क्या गेंदबाज और अच्छा खेला भारत। गंभीर गेंदबाजी प्रदर्शन। बुमराह और उमेश यादव ने 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 210 रनों पर समेटने में भारत की मदद की।
इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी निक कॉम्पटन ने कहा, सुप्रभात भारत, महान ²ढ़ता और रवैया। मुझे यह गलत लगा। शर्म आती है क्योंकि मुझे लगता है कि इंग्लैंड के पास ड्रॉ हासिल करने का मौका और क्षमता थी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत को ऐसी टीम करार दिया जो दबाव के समय बेहतर खेलती है। भारत ने इंग्लैंड को 157 से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
वॉन ने कहा कि सोमवार को ओवल
00

गेंद के लिए कोहली से संपर्क किया, क्योंकि मैं दबाव बनाना चाहता था : बुमराह
लंदन ,। चौथे टेस्ट के पांचवें दिन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि ऐसी पिच पर जहां तेज गेंदबाजों को कोई सहारा नहीं मिलता, इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना और उन्हें गलतियां करने के लिए मजबूर करना महत्वपूर्ण था। बुमराह ने कहा, दबाव बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। हमने सोचा कि यह एक महत्वपूर्ण चरण था। इसलिए मैं उनके पास गया और उनसे कहा कि हमें दबाव बनाना शुरू कर देना चाहिए। इसलिए इसके पीछे की मंशा थी। कप्तान और लंच के ठीक बाद उसे गेंद देने के लिए कह रहा था, क्योंकि इंग्लैंड साथ में था।
बुमराह ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, लंच ब्रेक के बाद मानसिकता यह थी कि हमें बहुत दबाव बनाने की जरूरत थी। हमें वास्तव में अच्छी शुरुआत करने की जरूरत थी। अचानक, (अगर) आप बहुत अधिक रन देते हैं, तो गति चली जाती है और आप दबाव में आ जाते हैं। तब आप कैच-अप नहीं खेलना चाहता। इसलिए मैं मानसिकता का था, कि अगर हम दबाव बनाना शुरू करते हैं, तो कोई भी परिणाम संभव है। इसलिए हमें बहुत विश्वास था। इसकी आवश्यकता है बहुत धैर्य, बहुत नियंत्रण। हम इसे प्रदर्शित करना चाहते थे।
बुमराह ने लगातार ओवरों में रिवर्स स्विंग के जरिए ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो के विकेट चटकाकर इंग्लैंड को पीछे कर दिया।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में, कुछ भी आसान नहीं होता है। भले ही यह बहुत अच्छा विकेट हो, आपको सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी होती है और यही संदेश आप जब भी गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो यही संदेश देना चाहते हैं। इसलिए हमने फैसला किया था कि भले ही विकेट चालू हो। हमारा काम दबाव बनाना और अनुशासन बनाए रखना था जिसके बारे में लोग लंबे समय से बात कर रहे हैं। इसलिए हम ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे। हम दबाव बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा, इस परिणाम को पाकर बहुत खुशी हुई और इस जीत में बहुत प्रयास किया गया। सभी गेंदबाजों ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया। तो बहुत, उन सभी से बहुत खुश। और हां, वास्तव में खुश। उम्मीद है, हम आगे बढ़ेंगे अगले मैच में भी गति पर।
00

ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के वाबजूद बीसीसीआई नाराज, विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से होगी पूछताछ
लंदन ,। सोमवार को टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस जीत के बावजूद कप्तान विराट कोहली और हैड कोच रवि शास्त्री से क्चष्टष्टढ्ढ नाराज हो गया है। बीसीसीआई का ये रौद्र रूप टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री के रवैये को लेकर है। जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की मानें तो क्चष्टष्टढ्ढ विराट कोहली और रवि शास्त्री के पिछले हफ्ते लंदन के एक पब्लिक इवेंट में शिरकत करने से खफा है। खबर है कि पिछले मंगलवार को टीम इंडिया के कोच शास्त्री, कप्तान कोहली और दूसरे कई मेंबर एक बुक लॉन्च में शिरकत करने पहुंचे थे, वो बुक लॉन्च जहां था, वो पूरा हॉल लोगों की भीड़ से भरा था।इस इवेंट में शिरकत करने के 5 दिन बाद यानी रविवार को रवि शास्त्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनके संपर्क में आने के चलते बॉलिंग कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर, और फीजियो नितिन पटेल, ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन चारों को फिलहाल चरंटीन कर दिया गया है।क्चष्टष्टढ्ढ सूत्रों ने बताया कि रवि शास्त्री और विराट कोहली को उस इवेंट में शिरकत करने के लिए बोर्ड की ओर से इजाजत नहीं थी। क्चष्टष्टढ्ढ के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि बोर्ड को उस इवेंट के फोटो मिले हैं और इस मामले में जांच जारी है। इस घटना ने बोर्ड को शर्मिंदा किया है। इसे लेकर रवि शास्त्री और विराट कोहली से बोर्ड सवाल करेगा। इस पूरे प्रकरण में टीम के एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरीश डोंगरे का रोल भी सवालों के घेरे में है।
00

गेंदबाजों के दम पर भारत ने बनायी 2-1 की बढ़त
लंदन ,। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
भारत ने कल इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने आज बिना कोई विकेट खोये 77 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी चायकाल के बाद 210 रन पर सिमट गयी। कल कोई विकेट नहीं लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम दिन बेहतर खेल दिखाया और इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकाले।
उमेश यादव ने 60 रन देकर तीन विकेट,जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर दो विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 22 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 50 रन पर दो विकेट लिए। इस जीत के बाद से यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत अब यह सीरीज हारेगा नहीं। यह सीरीज या तो भारत जीतेगा या फिर यह ड्रा समाप्त होगी।
भारत ने पहला टेस्ट ड्रा रहने के बाद लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता था। इंग्लैंड ने वापसी करते हुए लीड्स में तीसरा टेस्ट पारी और 76 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की लेकिन टीम इंडिया ने ओवल में शानदार वापसी करते हुए चौथा टेस्ट 157 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितम्बर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
ओवल में चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमट गयी जबकि इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर पहली पारी में 99 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में गजब की बल्लेबाजी करते हुए 466 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के ओपनरों रोरी बर्न्स और हासिब हमीद ने कल लक्ष्य का पीछा करते ओपनिंग साझेदारी में 77 रन जोड़ डाले थे। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी को कल से आगे बढ़ाया। बर्न्स ने 31 और हमीद ने 43 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों स्कोर को 100 रन तक ले गए। शार्दुल ठाकुर ने इस स्कोर पर बर्न्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। बर्न्स ने 125 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 50 रन बनाये।
इस विकेट के गिरने के 20 रन बाद डेविड मलान पांच रन बनाकर मयंक अग्रवाल के थ्रो पर पंत द्वारा रन आउट करार दिए गए। जडेजा ने हमीद को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हमीद ने 193 गेंदों पर 63 रन में छह चौके लगाए। हमीद के आउट होने के पांच रन बाद बुमराह ने ओली पॉप को बोल्ड कर दिया। पॉप दो रन ही बना सके। बुमराह ने इसके बाद अपने अगले ओवर में जानी बेयरस्टो को एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। बेयरस्टो का खाता भी नहीं खुला।
जडेजा ने मोईन अली को खाता खोलने का कोई मौका दिए बिना स्थानापन्न खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। इंग्लैंड ने छह रन के अंतराल में अपने चार विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर छह विकेट पर 147 रन हो गया। इंग्लैंड की मैच बचाने की सारी उम्मीदें अपने फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रुट पर टिकी हुई थीं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर को आक्रमण पर लगाया और उनके इस ओवर की पहली ही गेंद को रुट स्टंप्स पर खेल गए। रुट का बोल्ड होना था कि भारत की जीत तय हो गयी। रुट का विकेट 182 के स्कोर पर गिरा । रुट ने 78 गेंदों पर 36 रन में तीन चौके लगाए। उमेश यादव ने चायकाल से पहले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। वोक्स ने 18 रन बनाये और उनका विकेट 193 के स्कोर पर गिरा और इसके साथ ही चायकाल हो गया।
चायकाल के बाद उमेश ने क्रैग ओवर्टन को बोल्ड कर दिया। उमेश ने फिर जेम्स एंडरसन को पंत के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की पारी 210 रन पर समेट दी।
भारत की दूसरी पारी में शानदार 127 रन बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
00

सबसे तेज 100 विकेट लेने में बुमराह ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड
लंदन ,।  भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने में कपिल देव का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह ने जानी बेयरस्टो को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर अपने विकेटों का शतक पूरा किया। बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट में जाकर 100 विकेट पूरे किये और कपिल से आगे निकल गए।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में शुमार कपिल ने अपने 100 विकेट 25 टेस्टों में पूरे किये थे। इरफ़ान पठान ने 100 विकेट पूरे करने के लिए 28 टेस्ट, मोहम्मद शमी ने 29 टेस्ट, जवागल श्रीनाथ ने 30 टेस्ट और इशांत शर्मा ने 33 टेस्ट खेले थे।