November 22, 2024

और ममता ने भर दिया पर्चा , फिर खेला होवे?

कोलकाता । पश्चिम बंगाल  की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। ममता बनर्जी के लिए ये चुनाव काफी अहम है।
यहां 30 सितंबर को मतदान होना है, हालांकि भवानीपुर ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, यहां बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु उन्हें हरा दिया था। अब सीएम पद पर बने रहने के लिए ममता को भवानीपुर सीट पर हर हाल में चुनाव जीतना है।
भवानीपुस सीट से सीएम का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रियंका टिबरीवाल और वाम मोर्चे के श्रीजीब बिस्वास से है। खास बात यह है कि कांग्रेस इस सीट पर अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतार रही है।
लगे खेला होबे के नारे
ममता बनर्जी के नामांकन भरते ही कार्यकर्ताओं ने खेला होबे के नारे लगाना शुरू कर दिए। बता दें कि इस नारे के दम पर ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त दी थी। ये चुनाव बीजेपी और टीएमसी के बीच वर्चस्व की लड़ाई के तौर पर देखा गया था। हालांकि ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर इस लड़ाई को जीत लिया था, लेकिन खुद नंदीग्राम से चुनाव हार गईं थीं। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र की गलियों और सड़कों पर टीएमसी का जोरदार प्रचार अभियान चल रहा है। यहां दीवारों पर ‘खेला होबे’ के नारे लिखे जा रहे हैं, जबकि ममता बनर्जी को बड़े-बड़े पोस्टरों पर भी इस नारे को देखा जा सकता है। ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने महिला उम्मीदवार को भवानीपुर से मैदान में उतारा है। बीजेपी के टिकट पर प्रियंका टिबरिवाल ममता से मुकाबला करेंगी।

You may have missed