November 22, 2024

2021 में रहने के लिए सबसे सही शहर कौन से हैं जानिए—-

नई दिल्ली। दुनियाभर के सभी देशों में कुल मिलाकर करीब 10 हज़ार शहर हैं। पर अगर बात की जाए रहने की स्थितियों पर, तो हर शहर में ये अलग-अलग होती हैं।
इन्हीं स्थितियों को देखते हुए इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) या EIU ने 10 ऐसे शहरों की एक लिस्ट बनाई है जो 2021 में रहने के लिए सबसे सही हैं।
आइए एक नज़र डालते हैं EIU की इस टॉप 10 लिस्ट पर।
1. Auckland – न्यूज़ीलैंड का शहर ऑकलैंड 2021 में रहने के लिए सबसे सही शहर है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में ऑकलैंड की रेटिंग 96 है।
aukland.jpg
2. Osaka – जापान का ओसाका शहर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में ओसाका की रेटिंग 94.2 है।
osaka.jpg
3. Adelaide – ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड शहर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में एडिलेड की रेटिंग 94 है।
adelaide.jpg
4. Wellington – न्यूज़ीलैंड का वैलिंगटन शहर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में वैलिंगटन की रेटिंग 93.7 है।
wellington.jpg
5. Tokyo – जापान का टोक्यो शहर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में टोक्यो की रेटिंग 93.7 है।
tokyo.jpg
6. Perth – ऑस्ट्रेलिया का पर्थ शहर इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में पर्थ की रेटिंग 93.3 है।
perth.jpg
7. Zurich – स्विट्ज़रलैंड का ज़्यूरिख शहर इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में ज़्यूरिख की रेटिंग 92.8 है।
zurich.jpg
8. Geneva – स्विट्ज़रलैंड का जेनेवा शहर इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में जेनेवा की रेटिंग 92.5 है।
geneva.jpg
9. Melbourne – ऑस्ट्रेलिया का मेलबोर्न शहर इस लिस्ट में नवें नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में मेलबोर्न की रेटिंग 92.5 है।

melbourne.jpg
10. Brisbane – ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर इस लिस्ट में दसवें नंबर पर आता है। EIU की तरफ से 100 के स्केल पर जारी की गई ओवरऑल रेटिंग में ब्रिस्बेन की रेटिंग 92.4 है।