March 15, 2025

गरुड़ के फल्याॅटी गाँव निवासी को मदद की सख्त दरकार

बागेश्वर गरुड़ । जिला बागेश्वर के गांव फल्याॅटी पोस्ट अंणा विकास खंड गरुड़ निवासी श्री भूपाल सिंह पुत्र स्व श्री बिशन सिंह उम्र 55वर्ष का इलाज विगत दो महीने से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है और जैसे की श्री भूपाल सिंह के पुत्र श्री हरीश सिंह द्वारा बताया गया है कि उनका गम्भीर बीमारी का ऑपरेशन होना है जिसके लिए आर्थिक मदद की जरूरत है करोना काल की वजह से आर्थिक तंगी से परिवार जूझ रहा है कोई भी परिवार की मदद करना चाहता  हैं तो -हरीश सिंह मोबाइल नंबर 8077325806 से सम्पर्क कर सकता हैं।