हल्द्वानी। गौलापार स्थित हेलीपैड से शुक्रवार की सुबह 7. 30 बजे से खैरना में फंसे यात्रियों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा राहत अभियान के तहत खैराना में फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए बिस्किट, दूध, पानी व खाद्य सामग्री भेजी गई। हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रियों के लिए के लिए एक बार में 15 बडे़ पैकेटों में पैक कर भेजी। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि खैरना के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भी राहत व खाद्य सामग्री भेजने की व्यवस्था की जा रही है। खैरना के बाद हेलीकॉप्टर से चांफी व रामगढ़ के लिए भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि हेलीकॉप्टर के अलवा सड़क मार्ग से भी आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। अब तक हल्द्वानी से 400 खाद्य सामग्री के पैकेट आपदा पीड़ितों की मदद को भेजे जा चुके हैं। नायब तहसीलदार एचसी बुद्धिस्ट ने बताया कि प्रशासन की टीम गौलापार स्थित हेलीपोर्ट से पूरी सक्रियता के साथ राहत सामग्री भेजने में जुटी हुई है।