January 29, 2026

दुल्हन बनने वाली हैं कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या

कारगिल में शूटिंग कर खुद को धन्य महसूस कर रही हैं परिणीति चोपड़ा
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों कारगिल में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। यह पहली बार है जब अभिनेत्री ने लद्दाख के बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच शूटिंग के लिए यात्रा की है, और वह इस जगह से प्यार करती नजर आ रही है। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए परिणीति ने कहा, मैं कारगिल में शूटिंग करने के लिए सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं हमेशा यहां आना चाहती थी, क्योंकि मैं अपने पिता से कहानियां सुनकर बड़ी हुई हूं।
हालांकि, सेट पर क्रू के लिए यह सब मजेदार नहीं है, क्योंकि सब-जीरो तापमान से परेशान हो रहे हैं। अभिनेत्री कहती हैं, तापमान बदलता रहता है। हमने कल -18 और -12 डिग्री में शूटिंग की और हमारी पानी की बोतलें जम गई थीं और हमारे सेट पर दाढ़ी वाले लोगों की दाढ़ी जमी हुई थी।
साथ ही उन्होंने कहा, ठंड के उस स्तर को देखकर पागल हो गयी थी। मैंने अपने जीवन में पहले कभी उस तापमान का अनुभव नहीं किया है, लेकिन फिर भी एक अभिनेता के रूप में यहां और इन खूबसूरत भव्य स्थानों में शूटिंग करने के लिए रोमांचक महसूस होता है।
००

सुष्मिता सेन की ‘आर्या 2Ó का टीजर हुआ रिलीज
आखिरकार इंतजार खत्म हुआ, आर्या के रोमांचक पहले सीजन के बाद राम माधवानी और सुष्मिता सेन ने इस वेबसीरीज के दूसरे सीजन के साथ वापसी की है. ‘आर्याÓ का पहला सीजन हिट होने के बाद से लोग इसके दूसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आर्या 2Ó से अपना पहला लुक शेयर किया है.
फैंस इस टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीजर में एक्ट्रेस बहुत इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं. उनका चेहरा लाल रंग के गुलाल में सना हुआ दिखाई दे रहा हैं, साथ ही चेहरे पर गुस्सा और तीखे तेवर साफ दिख रहे हैं. एक्ट्रेस का इंटेंस लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया है. इस सीरीज में सुष्मिता अपने दुशमनों से बदला लेती दिखेंगी.
सुष्मिता ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, शेरनी वापस आ गई है. इस बार पहले से ज्यादा खतरनाक, आर्या पूरी तरह से तैयार है. इस सीजन में सुष्मिता सेन आर्या सरीन की भूमिका दोबारा निभाती नजर आएंगी जो खतरनाक तरीके से अपने दुश्मनों से लड़ती नजर आएंगी. सीरीज में सुष्मिता सेन के पति का किरदार चंद्रचूड़ सिंह ने निभाया था.
राम माधवानी ने कहा, पहले सीजन में हमें जो प्यार और स्नेह मिला उस की वजह से हमने दूसरा सीजन बनाया है. इस वेब सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवार्डस में बेस्ट ड्रामा सीरीज के नॉमिनेशन ने हमारे विश्वास को और बढ़ा दिया है. मैं आर्या के अगले सफर को प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. आर्या अपने परिवार को जीवित रखने और बदला लेने के बीच संतुलन बनाकर रखने को मजबूर है.
पहले सीजन में दर्शकों ने देखा होगा कि सुष्मिता का किरदार आर्या एक क्रिमिनल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और आर्या अपने पति के साथ इस दुनिया से बाहर निकलना चाहती है. लेकिन पति की हत्या के बाद वो अपने बच्चों के साथ भागने को मजबूर हो जाती हैं.
‘आर्या 2Ó के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरे जोरशोर से चल रहा है. ‘आर्याÓ पिछले साल जून 2020 में रिलीज हुई थी. सुष्मिता सेन ने इस सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू किया था, उनकी शानदार परफॉर्मेंस देखकर हर कोई हैरान रह गया था.
००

दुल्हन बनने वाली हैं कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या
धारावाहिक कुंडली भाग्य से घर-घर में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री श्रद्धा आर्या भी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इन दिनों बॉलीवुड और छोटे पर्दे से जुड़े तमाम सितारों के शादी के बंधन में बंधने की खबरें आ रही हैं। अब भले ही श्रद्धा ने खुद अपनी शादी की खबरों पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि 16 नवंबर को उनके घर पर शहनाई बजने वाली है।
इस समय अंकिता लोखंडे की शादी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग अगले महीने सात फेरे लेने वाली हैं। उनकी खास दोस्त श्रद्धा आर्या भी शादी करने की प्लानिंग कर चुकी हैं।
रिपोर्टों के मुताबिक, श्रद्धा 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि श्रद्धा ने राहुल नाम के एक शख्स से शादी करने का फैसला किया है, जो नेवी ऑफिसर हैं।
कुंडली भाग्य से जुड़े सूत्र ने बताया कि श्रद्धा अपनी शादी से जुड़ी हर जानकारी सीक्रेट रखना चाहती हैं। कइयों को तो पता भी नहीं है कि वह किससे शादी कर रही हैं। उन्होंने दो हफ्ते की छुट्टी ली हुई है। शादी से पहले श्रद्धा ने हमारे साथ कल ही अपना आखिरी एपिसोड शूट किया है। शादी में सिर्फ कुछ खास लोग ही शामिल होने वाले हैं। श्रद्धा एक निजी समारोह में दुल्हनिया बनने वाली हैं।
श्रद्धा ने 2019 में नच बलिए में खुलासा किया था कि वह जालंधर के बिजनेसमैन आलम मक्कर को डेट कर रही हैं। हालांकि, नच बलिए 9 में आने के दो महीने बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
34 साल की श्रद्धा आर्या टीवी की उन अदाकाराओं में से हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। कुंडली भाग्य से पहले वह मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे कई धारावाहिकों में दिख चुकी हैं, लेकिन कुंडली भाग्य में प्रीता के रोल में लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया। आज श्रद्धा आर्या का नाम टीवी की सबसे महंगी अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल हैं। श्रद्धा पाठशाला और निशब्द जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

००

फिल्म राम सेतु के सेट पर लौटीं जैकलीन फर्नांडिज
जैकलीन फर्नांडिज काफी समय से फिल्म राम सेतु को लेकर चर्चा में हैं। अब सात महीने बाद फिर उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। जैकलीन ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी है। इससे पहले अयोध्या में फिल्म को शूट किया जा रहा था, जहां टीम के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। लिहाजा फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी।
जैकलीन फर्नांडिज ने अपनी दो तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, राम सेतु के सेट पर वापसी। इसके साथ उन्होंने एक हार्ट का इमोजी भी बनाया। उनकी इस तस्वीर पर राम सेतु में उनकी को-स्टार नुसरत भरूचा ने लिखा, बेहद खूबसूरत, वहीं, प्रशंसक भी जैकलीन की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें शूट के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। जैकलीन फेस्टिव मूड से बाहर आ चुकी हैं और काम पर फोकस करने के लिए तैयार हैं।
अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म राम सेतु में भारतीय संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से जुड़ी कहानी को पर्दे पर लाया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्त्वविद् का किरदार निभाएंगे। फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा नजर आएंगी। नुसरत इसमें उनकी पत्नी की भूमिका में होंगी और जैकलीन, अक्षय की टीम मेंबर होंगी, जो मिशन राम सेतु में अक्षय की मदद करती हैं।
इस फिल्म की घोषणा पिछले साल दीवाली के असवर पर हुई थी। अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था, इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों-युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाया, जो आने वाले पीढिय़ों को राम से जोड़ कर रखे। इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है राम सेतु। आपको दीपाध्वली की शुभकामनाएं।
जैकलीन जल्द ही फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं। वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े दिखाई देंगी। इसके अलावा जैकलीन फिल्म बच्चन पांडे में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में भी वह अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं। हॉलीवुड फिल्म वुमेन्स स्टोरीज को लेकर भी जैकलीन चर्चा में हैं।

You may have missed