हल्द्वानी अस्पताल में मुख्यमंत्री ने जाना विषाक्त पीड़ितों का हाल
हल्द्वानी ( आखरीआंख समाचार ) प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने बागेश्वर जनपद के वास्ती गांव मे विवाह समारोह की दावत मे हुई फ्रूड पाइजनिंक की घटना से सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे इलाज के लिए भर्ती किये गये मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सालय प्रबन्धन द्वारा प्रभावितो को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा के बारे में चिकित्सको से भी जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के साथ केबिनेट मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भटट भी मौजूद थे।
सुशीला तिवारी बीमार लोगो हालचाल जानते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने डाक्टरों को सभी बीमार लोगो का बेहतर उपचार करने के आदेश दिये मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी प्राथमिकता के साथ बीमार लोगो का ईलाज करा रही है। उन्होने कहा कि उन्होने अपना दौरा रद्द कर बीमारों को तत्काल हेलीकाप्टर के जरिये सुशीला तिवारी अस्पताल पहुचाया। उन्होने बताया कि रविवार को भी तीन मरीज एअर लिफ्ट कर हल्द्वानी लाये गये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस घटना मे मृतक के परिजनांे को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा इसके साथ ही प्रदेश सरकार इस घटना मे प्रभावित सभी मरीजो का निशुल्क ईलाज करायेगी। उन्होने कहा कि दुख की इस घडी मे पूरी सरकार एवं शासन दुख की घडी में उनके साथ है। उन्होने आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री श्री राजीव रौतेला को निर्देश दिये कि वह व्यक्तिगत तौर पर ईलाज पा रहे लोगोे की व्यवस्थाओ का अनुश्रवरण करें तथा बीमार मरीजोें और उनके तीमारदारो ंकी कोई भी समस्या हो तो उसका समाधान तत्काल किया जाए।
निरीक्षण के दौरान सुशीला तिवारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 अरूण कुमार जोशी ने बताया कि अब तक अस्पताल मे 43 मरीजोें को लाया गया है जिसमे से 02 लोगांे की मृत्यु हो चुकी है। जिसमे से एक महिला एवं एक बच्चा शामिल है। उन्होने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रभावित लोगो के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोई कसर नही छोडी जायेगी। चिकित्सालय प्रबन्धन एंव चिकित्सक हर समय ईलाज एवं सुविधा देने के लिए तत्पर है।
निरीक्षण के दौरान विधायक दीवान सिह बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट, सुरेश गडिया,जेड ए वारसी,नीरज विष्ट , सचिन साह, योगेश रजवार, गोविन्द ताकुली के अलावा आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला,आईजी पूरन सिह रावत, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन,एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोडा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, अपर पुलिस अघीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी के अलावा बडी संख्या मे कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।