April 28, 2025

15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत 

ऋषिकेश। देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाली चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति आगामी विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गुरुवार को बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया है।
हरिद्वार रोड स्थित भगवान भवन आश्रम में चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में देवस्थानम बोर्ड समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने के बाबत भावी आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई। सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में गढ़वाल क्षेत्र की 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने, विधानसभा सत्र देहरादून और गैरसैंण में चलने के दौरान विधानसभा घेराव, पूरे भारतवर्ष में पोस्टकार्ड भेजकर चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए। एक स्वर में कहा कि देवस्थानम बोर्ड जब तक भंग नहीं होता तीर्थपुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत का आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर महामंत्री हरीश डिमरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जुगडान, विनोद शुक्ला, संतोष त्रिवेदी, अखिलेश कोटियाल, विजय बगवाड़ी, देवेंद्र प्रसाद डिमरी, दिनेश डिमरी, गौरव डिमरी, प्रशांत भट्ट, उमेश चंद्र पोस्ती, कुबेरनाथ पोस्ती आदि मौजूद रहे।