November 23, 2024

इस वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जाएगा उत्तरायणी मेला 

बागेश्वर। ऐतिहासिक, धार्मिक, व्यवसायिक एवं पौराणिक उत्तरायणी मेला इस बार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मेले के दौरान नगर समेत बागनाथ मंदिर आदि प्रमुख स्थानों में भव्य सजावट की जाएगी। गत वर्ष कोरोना के चलते मेला मात्र धार्मिक रूप में मनाया गया। इससे पहले मेला हुआ ही नहीं। इस बार मेला अपने ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा।
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में मेले को लेकर चर्चा हुई। कुमार ने कहा कि उत्तरायणी मेला राज्य की पहचान है। इस बार भी बागनाथ मंदिर व अन्य मंदिरों की सजावट फुलों के साथ-साथ विद्युत मालाओं होगी।। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी उत्तरायणी मेले में लाने का प्रयास करें। तांकि सांस्कृतिक पहचान एवं धरोहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त हो सकें। मेले में स्थानीय कलाकारों को पारंपरिक विधाओं को उजागर करने का मौका मिलना चाहिए। झोड़ा, चांचरी, छपेली, स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्राथमिकता के साथ हो। बताया कि मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सभी विभाग नुर्माइशखेत मैदान में स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेगें। उपजिलाधिकारी व मेलाधिकारी हरगिरि ने कहा कि मेला अवधि में कपकोट-भराडी एवं रीमा को संचालित होने वाली बसें पिंडारी मोटर मार्ग स्थित टैक्सी स्टेंड से, कांडा की ओर जाने-आने वाली बसें मंडलसेरा र्वाइपास से तथा गरुड़ को जाने-आने वाली बसें बागेश्वर बस स्टैंड से ताकुला की ओर से आने-जाने वाली बसें ताकुला मोटर मार्ग पेट्रोल पंप तिराहे से संचालित होगीं। बैठक पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मेले को शांन्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल है। विधायक चंदन राम दास ने कहा कि विगत वर्ष को मेला कोविड के चलते भव्य रूप से आयोजित नहीं किया जा सका, जिसमें केवल धार्मिक अनुष्ठान ही आयोजित किए गए, इस बार के उत्तरायणी मेले को भव्य एवं आकर्षित करने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। नपा अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए पालिका कार्य कर रही है । बैठक में कपकोट में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबधं में भी चर्चा हुइ। बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्क्ष नवीन परिहार, अध्यक्ष नगर पंचायत कपकोट गोविंद बिष्ट, पुलिस मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जयंत भाकुनी, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, नरेंद्र खेतवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी, व्यापारी, सभासद रहे।