पुलिस ने सीएम आवास जा रहे प्रशिक्षितो को किया गिरफ्तार
देहरादून( आखरीआंख समाचार ) अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस ने परेड मैदान स्थित धरनास्थल से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।
बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनर तले प्रदेशभर से प्रशिक्षित परेड मैदान स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडेय ने कहा कि सरकार के उपेक्षित रवैये के कारण आज भी सैकड़ों बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार आने से पहले भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीपीएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति का भरोसा दिलाया था। लेकिन, सरकार बनने के बाद भाजपा बीपीएड प्रशिक्षितों को भूल गई है। एनसीटीई की गाइडलाइन, प्रारंभिक स्तर से शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य करने के क्रम में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में शारीरिक शिक्षक की अनिवार्य नियुक्ति की मांग उन्होंने की। उनका ये भी कहना था कि साल 2006 तक हमें वर्षवार विशिष्ट बीटीसी के तहत भर्ती किया जाता था। लेकिन, 2010 से योग्यता बीएड के समकक्ष होने के बाद भी पूर्व और वर्तमान सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं कर पाई। जबकि, इस बीच कई प्रशिक्षित उम्र सीमा पार करते जा रहे हैं। इस तरह की अनदेखी से प्रशिक्षितों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जब तक वर्षवार नियुक्ति नहीं दी जाती, आंदोलन जारी रहेगा। सीएम आवास कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने धरना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक हुई।
140 thoughts on “पुलिस ने सीएम आवास जा रहे प्रशिक्षितो को किया गिरफ्तार”
Comments are closed.