July 9, 2024

ग्राम प्रहरियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा, 5 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा कूच 

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )प्रान्तीय ग्राम प्रहरी कर्मचारी संघटन का धरना स्थल परेड ग्राउंड पर आज सोमवार को धरना सातवें दिन भी जारी रखा। जिसका संचालन अध्यक्ष रामलाल टम्टा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें संघटन की तीन सूत्रीय मांगांे पर चर्चा की गई। उन्होने कहा कि ग्राम प्रहरियों को होमगार्ड पीआरडी की तर्ज पर संगठन न्यूनतम मानदेय की मांग करता है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा के लाभ की चर्चा भी की गई जिसमें सभी जिलों से उपस्थित वक्ताओं द्वारा चर्चा की गई। नियमितिकरण सन्2004 में ग्राम प्रहरियों को नियुक्त किया गया वर्तमान में 2018-19 तक 14 वर्ष पूर्ण होने पर पन्द्रह साल के प्रवेश में है और मांगें जस की तस है संगठन ने कहा कि वह अपनी मांगों के समाधान के लिए 5 दिसम्बर को विधान सभा कूच करेगें। इस अवसर पर राम लाल टम्टा, मंगतराम, प्रेम सिंह, चरणसिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार, भजनदास, नरेश चन्द, श्याम सिंह, प्रेम लाल भारती, खुशपाल सिह आदि उपस्थित रहे।