पत्थर मारने का मामला पहुंचा समेक तस्करी तक
हल्द्वानी ( आखरीआंख समाचार ) राजपुरा स्थित एक घर में पत्थर मारने का मामला स्मैक तस्करी में बदल गया। विवाद बढ़ने पर पहुंची पुलिस ने पूरे मकान को खंगाला। हालांकि अंदर से कुछ नहीं मिला। जबकि बाहर स्मैक की खाली पुड़िया पड़ी थी। पुलिस ने मामले में छह लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया है।
पुलिस के अनुसार राजपुरा गली नंबर तीन निवासी संकेत वर्मा हिस्ट्रीशीटर है। उसे स्मैक का नशा करने की लत है। पास में स्थित सोनू महेश्वरी के घर वह स्मैक पीने जाता था। संकेत अपने दोस्त दीपक लमगड़िया के साथ सोनू के घर पहुंच गया। आरोप है कि स्मैक नहीं मिलने पर उसने पत्थर मार घर का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद सोनू की मां कल्पना ने सौ नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। जबकि दूसरे पक्ष के लोग पुलिस चैकी पहुंच गए। उन्होंने घर में स्मैक बिकने व अनैतिक काम होने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस व पीएससी की चार महिला जवान वहां पहुंची। चैकी इंचार्ज पीएस नगरकोटी ने बताया कि घर की तलाशी लेने पर नशे से जुड़ी कोई सामग्री नहीं मिली। इस बीच घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं पुलिस ने एक पक्ष के संकेत वर्मा, दीपक लमगड़िया, चंपा वर्मा व दूसरे पक्ष की किरन, कल्पना महेश्वरी व सोनू का चालान कर छोड़ दिया