March 29, 2024

शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों के 5.28 लाख करोड़ डूबे


मुंबई, । एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी किये जाने की उम्मीद में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई भारी बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में भूचाल आ गया और सेंसेक्स तथा निफ्टी करीब ढाई फीसद तक टूट गए। सोमवार को निवेशकों को 5.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ है। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में है. ये 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 1450 अंक से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 450 अंकों की अधिक की गिरावट ले चुका है। मात्र 14 अंकों की गिरावट लेकर 59023.97 अंकों पर खुला बीएसई का सेंसेक्स चौतरफा बिकवाली के कारण 57521.25 अंक के निचले स्तर तक उतर चुका है। अभी सेंसेक्स 1462.99 अंक अर्थात 2.48 प्रतिशत की गिरावट लेकर 57574.19 अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 42 अंकों की गिरावट लेकर 17575.15 अंक पर खुला लेकिन अब तक भी 447.45 अंक अर्थात 2.54 प्रतिशत गिरकर 17148.60 अंक पर कारोबार कर रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में इस तरह का करेक्शन बहुत दिनों से उम्मीद की जा रही थी लेकिन कुछ दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणामों से बाजार को बल मिलने की उम्मीद और उसी के बल पर हाल के दिनों में तेजी आयी थी। अब जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढोतरी करने की उम्मीद की जा रही है तब विदेशी निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा है जिसके कारण यह बड़ी गिरावट हुयी है।