November 9, 2024

रनकुड़ी गाँव मे गैस सिलेंडर फटने से 10 घायल, अस्पताल भर्ती

बागेश्वर गरुड । गरुड विकास खण्ड के रनकुड़ी गाँव से अभी अभी एक दुःखद खबर सामने आ रही हैं।

जहाँ एक जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक गैस सिलेंडर के फटने से करीब 10 लोगो के घायल होने की अपुष्ट सूचना मिल रही हैं।

सूत्रों के अनुसार गाँव के नारायण गिरी की नातिनि के बर्थडे पार्टी में एक गैस सिलेंडर में गैस रिसाव होने से करीब 10 लोगो की आग लगने से जलने की सुचना मिल रही हैं ।

अपुष्ट सूचना के अनुसार इनके शरीर के कपड़े तक जले बताये जा रहे है। जिनमे करीब 4 या 5 बच्चे भी बताए जा रहे है।

घायलों को बैजनाथ अस्पताल में ले जाये जाने की बात बताई जा रही हैं।

बताया जा रहा हैं कि इनमें से कुछ सीरियस घायलों को बागेश्वर या अल्मोड़ा / हल्द्वानी रेफर किये जाने की बात भी अभी 2 चल रही हैं।

बैजनाथ अस्पताल के प्रभारी से फोन पर पुष्टि हेतू सम्पर्क नही हो पा रहा हैं ।

विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही हैं।