October 18, 2024

भारत में 12-18 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, डीसीजीआई ने कोरबेवेक्स को दी अंतिम मंजूरी


नई दिल्ली ,। भारत सरकार ने 12-18 साल की आयु वर्ग के लिए कोरबेवेक्स वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कोरबेवेक्स को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी। बायोलॉजिकल ई. ने जानकारी देते हुए कहा, कोविड-19 के खिलाफ भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए इस्तेमाल हेतु भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में भारत सरकार ने पिछले साल बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स को मंजूरी दी थी। हालांकि आज इसे डीसीजीआई की अंतिम मंजूरी भी मिल गई है। ये टीका 12-18 वर्ग के लाभर्थियों को दिया जाएगा। इससे पहले देश में केवल 15-18 साल या उससे ऊपर के लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। ज्ञात हो कि भारत सरकार ने कॉर्बेवैक्स की 5 करोड़ खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं। जिसकी कीमत 145 रुपये होगी।