November 22, 2024

अडानी ग्रुप का शेयर रॉकेट की तरह चढ़ा, 1 लाख के बन गए 87 लाख रुपये

)भारतीय शेयर बाजार का तेजी की ओर रूख, हरे निशान के साथ खुले निफ्टी और सेंसेक्स
मुंबई , । बीएसई का सेंसेक्स 206.04 अंकों की बढोतरी के साथ 57,801.72 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्चचेंज(एनएसई) का निफ्टी 66.25 अंकों के दबाव के साथ 17289.00 अंकों से दिन की शुरूआत की।
हरे निशान पर खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 0.37 प्रतिशत उठकर 23965.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत बढक़र 28032.86 अंक पर खुला।
बीएसई के तीस शेयरों वाले संवेदी सूचकांक में 13 कंपनियों ने लाभ और 17 कंपनियों ने घाटे के साथ बाजार की शुरूआत की।
बीएसई में लाभ पर चल रही कंपनियों एसबीआई-1.13, टाटा स्टील-0.95, भारती एयरटेल-0.86, डॉ रेड्डी लैब्स-0.71 और कोटक महिंद्रा-0.74 में तेजी दिखी। जबकि टाइटन कंपनी-2.48, मारुति सुजुकी-1.25, टेक महिंद्रा-0.86, आईटीसी-0.73, एशियन पेंट्स-0.80 प्रतिशत के घाटे के साथ कारोबार की शुरूआत की।
एनएसई में सबसे अधिक बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत करने वाली कंपनियां हिंडल्को-1.29, बजाज ऑटो-1.09, एसबीआई-1.08, जेएसडब्लू स्टील-0.92 और एचडीएफसी लाइफ-0.89 प्रतिशत के लाभ पर रही।
बीएसई की ही तरह एनएसई में भी कुछ कंपनियां घाटे में रही। इस बाजार में टाइटन कंपनी-2.43, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्टस्-1.76, मारुति सुजुकी-1.24, एशियन पेंट्स-0.87 और टेक महिंद्रा-0.80 प्रतिशत के घाटे के साथ कारोबार की शुरूआत में रही।
00

अडानी ग्रुप का शेयर रॉकेट की तरह चढ़ा, 1 लाख के बन गए 87 लाख रुपये
नई दिल्ली ,। अडानी ग्रुप के एक स्टॉक में पैसा लगाने वाले लोगों की चांदी हो गई है। यह स्टॉक अडानी ट्रांसमिशन का है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर साल 2021 के मल्टीबैगर स्टॉक में थे। कंपनी के शेयरों ने पिछले 7 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 7 साल में 27.60 रुपये से बढक़र 2420 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को करीब 86,680 फीसदी का रिटर्न दिया है। 1 लाख रुपये के बन गए 87 लाख रुपये, मिला तगड़ा रिटर्न
अडानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 31 मार्च 2015 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 27.60 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 24 मार्च 2022 को 2420 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में इस पीरियड में करीब 88 गुना उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 7 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में उस इनवेस्टमेंट की वैल्यू 87 लाख रुपये होती। यानी, इनवेस्टमेंट पर सीधा 86 लाख रुपये का फायदा होता। 5 साल में अडानी ग्रुप के इस शेयर ने दिया 3600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर पिछले 1 महीने में 2032 रुपये से बढक़र 2420 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस पीरियड में कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है। पिछले 6 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 1578 रुपये से बढक़र 2420 पर पहुंचा है। इस पीरियड में कंपनी के शेयरों ने करीब 55 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों में करीब 190 फीसदी का उछाल आया  है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर 81.35 रुपये से बढक़र 2420 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने करीब 3670 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है।  
00

)शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 233 अंक टूटकर बंद
नई दिल्ली , । शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 233.48 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,362.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 495.44 अंक लुढक़ कर 57,100.24 पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.75 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,153 अंक पर बंद हुआ।
किस शेयर में तेजी : सेंसेक्स के तीस शेयरों में टाइटन, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, विप्रो, नेस्ले इंडिया, टीसीएएस, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील और एचडीएफसी में गिरावट रही। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में डा. रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
00

)दिवालिया घोषित हुई रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक, दांव पर 25 हजार होम बायर्स का भविष्य
नई दिल्ली , । रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) से तगड़ा झटका लगा है। एनसीएलटी की दिल्ली बेंच ने सुपरटेक को दिवालिया घोषित कर दिया है। यह फैसला यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की याचिका पर सुनाया गया है।
सुपरटेक में करीब 25 हजार होम बायर्स का भविष्य दांव पर है। एनसीएलटी के इस फैसले से होम बायर्स भी प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, सुपरटेक ने बयान जारी कर बताया है कि इस फैसले के खिलाफ अपीलीय न्यायाधिकरण में अपील करेगी।
क्या कहा कंपनी ने : सुपरटेक ने कहा, होम बायर्स के हित में, परियोजनाओं के निर्माण और वितरण को प्राथमिकता दी गई थी। पिछले 7 वर्षों के दौरान हमारे पास 40,000 से अधिक फ्लैट वितरित करने का एक मजबूत रिकॉर्ड है और हम अपने मिशन कंप्लीशन 2022 के तहत अपने खरीदारों को डिलीवरी देना जारी रखेंगे, जिसके तहत हमने दिसंबर, 2022 तक 7000 यूनिट देने का लक्ष्य रखा है।
सुपरटेक लिमिटेड की एनसीआर-गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई परियोजनाएं हैं। सुपरटेक लिमिटेड द्वारा बनाए गए फ्लैटों के कब्जे के लिए 25,000 से अधिक घर खरीदार इंतजार कर रहे हैं। एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93 -ए स्थित सुपरटेक अमराल कोर्ट के दोनों टावर 22 मई को ध्वस्त किए जाएंगे, लेकिन ध्वस्तीकरण से पहले 10 अप्रैल को परीक्षण विस्फोट किया जाएगा।