November 9, 2024

पेयजल निगम एवं जल संस्थान के एकीकरण को लेकर हुए लामबंद


श्रीनगर गढ़वाल।  उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ की गढ़वाल मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष शेखरानंद जोशी की अध्यक्षता में आहुत की गई। इस मौके विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर चर्चा की। बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में पेयजल निगम एवं जल संस्थान का एकीकरण करते हुए इसे राजकीय विभाग बनाए जाने की मांग प्रमुखता से रखी।
शनिवार को श्रीनगर देवलोक होटल में आयोजित बैठक में पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ की गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों ने विभाग अंतर्गत लिपिक संवर्ग में रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्न्ति किए जाने, सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान यथाशीघ्र किए जाने, कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति करने, नई पेंशन योजना को समाप्त करते हुए विभाग में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, विभाग में उपनल के माध्यम से तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों को कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों के सापेक्ष विभाग में समायोजित किए जाने, विभाग में लेखा संवर्ग का गठन यथाशीघ्र किए जाने, गढ़वाल मंडल स्थित जर्जर विभागीय आवासीय भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव यथाशीघ्र करने, विभाग में लिपिक संवर्ग के कर्मियों के स्थायीकरण की सूचना यथाशीघ्र जारी की जाने और गढ़वाल मंडल का केंद्र बिंदु श्रीनगर में पेयजल कर्मचारी महासंघ को संघ भवन आवंटित किए जाने की मांग की। कहा यदि उक्त मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन को अगला कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन मंडल सचिव शलभ मित्तल द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष विजय खाली, प्रांतीय सलाहकार धर्मेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद, गिरीश चंद्र द्विवेदी, ललित मोहन पुरोहित, प्रदीप कठैत, अंकित कंडवाल, वीरेंद्र सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, कुमार गौरव, अनुराग शर्मा, शिव शर्मा अनिकेत शर्मा, धन सिंह नेगी, राजपाल सिंह राणा, संतोष कुमार, डीएस जगवाण, रविंद्र सिंह, कुंवर सिंह रावत, सुशील पटवाल, राजन, राजेंद्र प्रसाद, इंद्रमणि मनोडी, भक्तदर्शन गैरोला, अंबेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।