बिना शपथ पत्र नहीं मिलेगी टेबलेट की धनराशि
रुद्रपुर। डिग्री कॉलेजों में टैबलेट बांटने के लिए सरकार ने योजना शुरू की गई थी, जिसका क्रियान्वयन कॉलेजों में शुरू हो गया है। इसके लिए अभी तक आधार कार्ड, पासबुक और शुल्क की रसीद जमा की जा रही थी तो वहीं मंगलवार को निर्देश दिए गए हैं कि अब इसके लिए शपथ पत्र भी लगाया जाना जरूरी है। बिना शपथ पत्र वाले छात्रों को टैबलेट की धनराशि नहीं मिल सकेगी। खास बात यह है कि नया एडमिशन लेने वाले ऐसे छात्र जिनकी फीस जमा नही हुई है वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। फीस जमा होने वाले छात्र ही टैबलेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य केके पांडेय ने बताया कि टैबलेट के लिए डीएम के साथ एक बैठक हुई थी। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि धनराशि वितरण से पहले प्रत्येक छात्र-छात्रा से शपथ पत्र लिया जाना आवश्यक है। टैबलेट की राशि प्राप्त करने के लिए चार जनवरी तक शुल्क जमा करने वाले विद्यार्थी ही टैबलेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना शपथ पत्र के किसी भी दशा में टैबलेट की राशि खाते में हस्तातंरित नहीं की जाएगी। बताया कि कि शपथ पत्र में दिए गए पेन नंबर को भरा जाना आवश्यक नहीं है फिर भी यदि किसी छात्र-छात्रा को पेन नंबर आवंटित है तो वह उसे अंकित कर सकते हैं। बताया कि धनराशि छात्रों के खाते में हस्तांतरित होने के एक सप्ताह के भीतर टैबलेट क्रय कर प्रमाण पत्र के साथ टैबलेट क्रय बिल समिति के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। बताया कि टैबलेट खरीदने के बाद बिल की मूल प्रति आवश्यक होगी इसके बाद ही धनराशि खाते में डाली जाएगी।