कोविड हॉस्पिटल के निकाले गए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाए कोविड हॉस्पिटल में आउटसोर्स के माध्यम से काम पर रखे कर्मचारियों ने सेवा विस्तार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने जान में खेल कर कोरोना काल में लोगों को सेवाएं दी। लेकिन अब उन से स्वास्थ्य विभाग किनारा कर रहा है। कर्मचारियों ने उनको दोबारा से तैनाती पीआरडी, उपनल अथवा एनएचएम के माध्यम से देने की मांग की है। गौरतलब है कि एवीएसएम सिक्योरिटी एंड आउटसोर्सिंग नौर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 122 कर्मचारियों की को नौकरी पर रखा गया था। जिन्हें 31 मार्च को से बाहर कर दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को तेज करेंगे।