October 23, 2024

उपनल कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी रहा जारी


बागेश्वर। सेवा विस्तार की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा। नाराज कर्मचारियों ने जल्द तैनाती नहीं दिए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण ने उन्हें समर्थन दिया है। मांग नहीं माने जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उपनल कर्मी बुधवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने उन्हें कोरोना से निपटने के लिए तैनाती दी थी। उन्होंने पूरी सिद्दत से काम किया। आज पूरा जिला कोरोनामुक्त हो गया है, लेकिन सरकार ने उन्हें इनाम देने के बजाए बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। नर्स, लैब टैक्निशयन, वॉर्ड ब्वाय से लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर तक तैनात किए। उन्होंने गांव-गांव जाकर कार्य किया। जिले केा कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में पहले स्थान पर लाए। इसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस मौके पर महेश आर्या, गोकुल रावत, चंदन लाल, आनंद प्रसाद, बलवंत नगरकोटी, पवन कनवाल, कमल प्रसाद, अंकित कुमार, पंकज कुमार, रोहित पंत आदि मौजूद रहे।