142 बेसिक शिक्षकों को एलटी सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति दी
नैनीताल, ( आखरीआंख समाचार ) कुमाऊं मंडल में 142 बेसिक शिक्षकों को एलटी सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नत शिक्षकों को जल्द कार्यभार ग्रहण करना होगा। पदोन्नति सूची विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। प्रभारी एडी बेसिक एवं माध्यमिक कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 223 शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी की गई गई थी, जिसमें से 40 शिक्षक अनुपस्थित रहे। ऐसे शिक्षकों को 22 दिसंबर तक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया है। पदोन्नत सूची में 112 पुरुष व 30 महिला शिक्षक शामिल हैं, जबकि पदोन्नत सूची में हिंदी विषय के पुरुष वर्ग में 27 व महिला में पांच, संस्कृत में पुरुष सात, महिला तीन, गृह विज्ञान में पुरुष एक, महिला तीन, उर्दू में पुरुष एक-व्यायाम में पुरुष 18 व महिला चार, संस्कृत में पुरुष सात, महिला तीन, अंग्रेजी में पुरुष व महिला-पांच-पांच, गणित में पुरुष दस,महिला एक, विज्ञान में पुरुष शिक्षक 43 व महिला नौ शिक्षिकाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंडलीय कार्यालय से पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही सूची विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। यहां बता दें कि एलटी के 30 फीसद पदों पर बेसिक शिक्षकों का पदोन्नति कोटा निर्धारित है। टीईटी परीक्षा को लेकर समझाए गए दायित्व रू रामनगर में प्रदेश में 14 दिसंबर को होने वाली यूटीईटी परीक्षा के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने कमर कस ली है। इस संबंध में परिषद के सभागार में 29 शहरों के नोडल अधिकारियों, केंद्र प्रभारियों व पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई गई। जिसमें उन्हें परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।